चेन्नई सुपर किंग्स में गेंदबाजी क्रम पर उठे सवाल
- पंजाब ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में टीम चेन्नई सुपर किंग्स में गेंदबाजी का क्रम सही नहीं है, जिस वजह से टीम को लेकर बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे हैं।रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ, सीएसके आईपीएल में अपना लगातार तीसरा मैच हार गई है।कनेरिया ने कहा कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को दी गई टीम में गेंदबाजी क्रम सही नहीं है।
कनेरिया ने कू एप के हवाले से कहा, रवींद्र जडेजा को दी गई टीम में कई खामियां हैं। सीएसके का गेंदबाजी क्रम सही नहीं है और उनकी बल्लेबाजी भी इस समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रही है, जिस वजह से टीम को हार देखने को मिल रही है। इसलिए सीएसके टीम में खिलाड़ियों की पसंद पर एक सवालिया निशान बन गया है।
आईपीएल शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कमान जडेजा को सौंपी थी।2012 से सीएसके टीम का हिस्सा रहे जडेजा सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं।मैच में आकर, लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए और दो विकेट चटकाए, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के मैच में सीएसके को 54 रनों से हराया।सीएसके ने सीजन का लगातार तीसरा मैच गंवाया है, जबकि पंजाब ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।
(आईएएनएस)
Created On :   4 April 2022 2:01 PM IST