खत्म नहीं हो रहा है पुष्पा मूवी का क्रेज, आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने किया श्रीवल्ली गाने की हुक स्टेप
![Pushpa movie craze is not ending, David Warner did the hook step of Srivalli song in IPL Pushpa movie craze is not ending, David Warner did the hook step of Srivalli song in IPL](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/04/pushpa-movie-craze-is-not-ending-david-warner-did-the-hook-step-of-srivalli-song-in-ipl_730X365.jpg)
- दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से मात दी थी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुष्पा मूवी क्रेज आईपीएल तक पहुंचा गया है, जहां रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फील्डिंग के दौरान पुष्पा फिल्म के "श्रीवल्ली" गाने का हुक स्टेप करते नजर आए।
डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे पुष्पा मूवी के श्रीवल्ली गाने में अल्लू अर्जुन द्वारा किए हुक स्टेप को करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें यह वीडियो कोलकाता और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले का ही है। वीडियो पोस्ट करते हुए वॉर्नर ने इसके कैप्शन में लिखा, "आपके विचार क्या हैं??.. फैंस की मांग पर... गौरतलब है कि फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार वॉर्नर इस गाने पर थिरकते दिखे हैं।
वहीं कोलकाता के खिलाफ इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 45 गेंदो में 61 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। हालांकि, इसके बावजूद जब वॉर्नर आउट हुए तो वह काफी निराश दिखे थे।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से मात दी थी। दिल्ली ने शुरूआत में खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर की टीम 19.4 ओवर में 171 रनों पर सिमट गई। वहीं दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे।
Created On :   12 April 2022 6:28 PM IST