मोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने बिखेरे जलवे, रोमांचक मुकाबले में 6 विकटों से जीती गुजरात टाइटंस
डिजिटल डेस्क, मोहाली। आईपीएल 2023 का 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने थी। पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को उनके होम ग्राउंड पर 6 विकेट से शिकस्त थमाई। इस धमाकेदार जीत में गुजरात की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन किया।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी हुई फेल
टॉस हारकर अपने होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की शुरुआत में ही टीम ने अपने कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन को सस्ते में गवां दिया। जिसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने 36 रनों की पारी खेलकर टीम को पचास के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए भानुका राजपक्षे और जितेश शर्मा को तेजी से रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। जितेश शर्मा 23 गेंदों में 25 रन और राजपक्षे ने 26 गेंदों में महज 20 रन बनाए। यहां तक की सैम करन भी 22 गेंदों में 22 रन ही बना सके। लेकिन आखिरी ओवरों में शाहरुख खान की 9े गेंदों में 22 रनों की पारी की बदौलत पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवाकर 153 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंच गई। गुजरात की ओर से आईपीएल में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
रोमांचक मुकाबले में चमके शुभमन
इनफॉर्म बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने महज 28 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन साहा 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म साई सुदर्शन ने शुभमन गिल का शानदार साथ निभाया और 41 रनों की साझेदारी कर पंजाब को मुकाबले से बाहर कर दिया। जिसके बाद एक के बाद एक सुदर्शन और कप्तान हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजकर पंजाब ने मुकाबले में वापसी की। लेकिन शुभमन और मिलर ने 42 रनों की साझेदारी कर मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए। जहां गुजरात को 7 रनों की जरुरत थी। लेकिन सैम करन ने ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन को 67 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर मुकाबले में रोमांच ला दिया। लेकिन राहुल तेवतिया ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मुकाबले में गुजरात को रोमांचक जीत दिलाई।
अर्शदीप और करन ने बढ़ाया मुकाबले का रोमांच
आखिरी ओवर में सात रन बचाने आए सैम करन ने शुरुआत चार गेंदों में महज 3 रन दिए और शुभमन को आउट कर मुकाबले का रोमांच बढ़ा दिया। लेकिन पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को रोमांच जीत दिलाई।
पारी के 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने महज 6 रन देकर मुकाबले को आखिरी ओवर तक लेकर गए।
पारी के 18वें ओवर में शुभमन ने एक छक्का और मिलर ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोरकर मुकाबला गुजरात की ओर कर दिया।
पारी के 17वें ओवर में शुभमन ने सैम करन को एक शानदार चौका लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में शुभमन ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 15वें ओवर में हरप्रीत ब्रार ने कप्तान हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
पारी के 12वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सुदर्शन को शानदार बाउंसर लगाकर अपनी जाल में फंसाया।
पारी के 11वें ओवर में सुदर्शन ने शॉर्ट को एक चौका लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में शुभमन गिल ने राहुल चहर पर हल्ला बोलते हुए दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पावरप्ले खत्म होने के बाद अगले दो ओवरों में गुजरात की टीम महज 11 रन बनाए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में सैम करन ने महज 4 रन दिए और दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा।
पावरप्ले के पांचवें ओवर में रबाडा ने साहा को आउट कर आईपीएल में अपना सौ विकेट हासिल किया।
पारी के के तीसरे ओवर में साहा ने अर्शदीप को चार चौके लगाकर ओवर में कुल 18 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में महज 7 रन बनाने के बाद दोनों ओपनर्स ने अगले ओवर में रबाडा के खिलाफ 11 रन बटोर लिए।
पंजाब के बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी
पारी के19वें ओवर में मोहित शर्मा ने अपनी शानदार स्लोअर बॉल पर करन को आउट कर पंजाब को छठा झटका दिया।
पारी के 18वें ओवर में करन ने एक चौका और शाहरुख ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 17वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने धीमी पारी खेल रहे राजपक्षे को आउट कर पवेलियन भेजा।
पारी 13वें ओवर आईपीएल में वापसी कर रहे मोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेल रहे जितेश शर्मा को विकेटकीपर के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेजा।
पारी के 12वें ओवर में जितेश शर्मा ने मोहम्मद शमी को दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
राशिद खान के दूसरे ओवर में जितेश शर्मा ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए पिछले मैच के हीरो राशिद खान ने शानदार पारी खेल रहे शॉर्ट को पवेलियन भेजा।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी शॉर्ट ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 10 रन बनाए।
पावरप्ले के पांचवेें ओवर में शार्ट ने जोसेफ पर हल्ला बोलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के चौथे ओवर में जोशुआ लिटिल ने विपक्षी कप्तान शिखर धवन को पवेलियन भेजकर पंजाब को दूसरा झटका दिया।
पारी के तीसरे ओवर में शॉर्ट ने शमी को दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने प्रभसिमरन सिंह को शून्य पर पवेलिनय भेजकर पंजाब को पहला झटका दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
Created On :   13 April 2023 5:50 PM IST