रात में कौन सी फिल्म देखकर पंजाब किंग्स ने आरसीबी को दी मात, खिलाड़ी ने बताया 

Punjab Kings beat RCB after watching movie at night, the player told
रात में कौन सी फिल्म देखकर पंजाब किंग्स ने आरसीबी को दी मात, खिलाड़ी ने बताया 
आईपीएल 2022 रात में कौन सी फिल्म देखकर पंजाब किंग्स ने आरसीबी को दी मात, खिलाड़ी ने बताया 
हाईलाइट
  • मैच से पहले पूरी टीम ने '14 PEAKS' नाम की प्रेरणादायक फिल्म देखी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल का पहला संडे काफी उत्साह भरा रहा। खेले गए दोनों मैचों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पहले मैच में जहां अंतिम क्षणों में ललित और अक्षर पटेल ने मुंबई से जीत छीनकर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में डाल दी तो वहीं दूसरे हाई-स्कोरिंग मैच में खूब छक्के-चौके देखने को मिले। फाफ डू प्लेसिस की 88 रन की कप्तानी पारी पर पंजाब की तरफ से अंत 8 गेंदों पर ओडीयन स्मिथ द्वारा खेली गई 25 रन की पारी ने पानी फेर दिया। स्मिथ ने अपनी नाबाद पारी में तीन छक्के एवं 1 चौका लगाया। 

पंजाब ने तीसरी बार आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा का स्कोर चेस किया है। ओडीयन स्मिथ को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। 

स्मिथ ने इस जीत का श्रेय एक खास चीज को दिया है। स्मिथ ने बताया कि मैच से पहले पूरी टीम ने "14 PEAKS" नाम की प्रेरणादायक फिल्म देखी और इससे उन्हें आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद मिली। 

ओडियन स्मिथ ने कहा, "पंजाब किंग्स ने अभी तक एक खिताब नहीं जीता है, इसलिए यह टूर्नामेंट की शुरुआत में मोमेंटम हासिल करने के बारे में है। हमने एक प्रेरणादायक फिल्म देखी - 14 पीक्स। यह पहला पड़ाव था, 13 और बचे हुए हैं।  फिल्म देखने के बाद हम सभी वास्तव में प्रेरित हुए।"

उन्होंने आगे कहा, "हम अच्छी शुरुआत करने पर जोर दे रहे थे। यह सब कॉन्फिडेंस हासिल करने के बारे में था। एक बार जब हमने अच्छी शुरुआत की तो हमारे पास निचले क्रम में पावर हिटर्स थे।"

ओडियन स्मिथ को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऑक्शन से ठीक पहले स्मिथ ने भारत के खिलाफ सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से काफी प्रभावित किया था। स्मिथ ने अबतक 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 156 के स्ट्राइक-रेट से 53 रन बनाए है। 

एक बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म है - 14 पीक्स

"14 पीक्स: नथिंग इज इम्पॉसिबल" टॉरकिल जोन्स द्वारा निर्देशित 2021 की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। इसमें एक निडर नेपाली पर्वतारोही निम्सदाई पुरजा सात महीनों में दुनिया की 8,000 मीटर की सभी 14 चोटियों को फतह कर लेता है।

इस फिल्म के बाद टीम के कोच अनिल कुंबले ने  खिलाड़ियों से कहा कि आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हमें भी 14 मैच जीतने की जरूरत है, ठीक उसी तरह जैसे पर्वतारोही 14 चोटियों को जीता है। 

इत्तेफाक की बात है फिल्म में हीरो 14 चोटियों को फतेह करता है और आईपीएल के लीग स्टेज में किसी भी टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 14 मैच खेलने होते है। 

प्रीति जिंटा ने बच्चों संग मनाया जीत का जश्न 

पंजाब की सह-मालिक अपनी टीम की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिंटा ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात शिशुओं - जय और जिया की एक तस्वीर पोस्ट की, जो टेलीविजन  के ठीक सामने बैठे और मैच का आनंद ले रहे है।

उन्हें कैप्शन में लिखा “नई टीम, नए कप्तान और नए प्रशंसक। इतने शानदार रन चेज के लिए और जय और जिया के पहले आईपीएल खेल को इतना यादगार बनाने के लिए पंजाब किंग्स को धन्यवाद, मैं मुस्कुराना बंद नहीं कर सकती।

Created On :   28 March 2022 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story