आईपीएल में पहली बार भाई से होगा भाई का मुकाबला, एक दूसरे का सामना करेंगे पांड्या ब्रदर्स 

आईपीएल 2022 LSG vs GT आईपीएल में पहली बार भाई से होगा भाई का मुकाबला, एक दूसरे का सामना करेंगे पांड्या ब्रदर्स 
हाईलाइट
  • लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स दोनों ही आज आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल में सात साल साथ खेलने के बाद पहली बार मैदान पर क्रुणाल और हार्दिक एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आने वाले है। हार्दिक जहां आज के मुकाबले में गुजरात की कप्तानी करते हुए नजर वहीं क्रुणाल लखनऊ के लिए मैदान पर उतरेंगे। हार्दिक 6 वहीं क्रुणाल 5 सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, 2015 में मुंबई ने हार्दिक को 10 लाख रुपये में खरीदा था तो 2016 में मुंबई ने ही क्रुणाल को दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। 

टीमों की बात करे तो लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स दोनों ही आज आईपीएल में अपना डेब्यू करने जा रही है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। गुजरात के लिए हार्दिक पंड्या और लखनऊ के लिए केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे।

आईपीएल 2011 के बाद ये पहला मौका है, जब 8 की जगह 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट खेला जा रहा है। 2011 में दो नई टीमें पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल थीं।

पहले गेंदबाजी करना होगा फायदेमंद 

वानखेड़े की पिच पर टॉस महत्वपूर्ण होने वाला है, दूसरी पारी में ओस के खतरे को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही बेस्ट ऑप्शन है। लीग का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच यही खेला गया था, जहां पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर ने सीएसके को मात्र 131 के स्कोर पर समेट दिया था। मैच में पहली पारी के शुरूआती ओवरों में स्विंग में देखने को मिली थी। उमेश यादव ने चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर उनकी कमर तोड़ कर रख दी थी। 

वानखेड़े पर पिछले 14 रात के मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 11 बार जीती है।

राहुल को रास नहीं आती है कप्तानी 

केएल राहुल की अभी तक कप्तानी इतनी प्रभावशाली नहीं रही है। राहुल पिछले दो सालों से पंजाब किंग्स के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम एक बार भी प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई। 2021 और 2022 के सीजन में टीम 6वें स्थान पर रही। राहुल ने आईपीएल के 27 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 11 में जीत मिली तो वहीं 11 में 14 बार हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 44.44 रहा है। राहुल ने भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी जहां उनके नेतृत्व में टीम ने लगातार 4 मुकाबले गंवाए हैं। 

उधर, हार्दिक पंड्या पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

गुजरात टाइटन्स :  शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK), विजय शंकर/गुरकीरत सिंह मान, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (C), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, के गौतम/शाहबाज नदीम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान
 

Created On :   28 March 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story