पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 3-2 की बढ़त बनायी
- पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 3-2 की बढ़त बनायी
डिजिटल डेस्क, लाहौर। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (63) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 में बुधवार को छह रन से हराकर सात मैचों की सीरीज में 3-2 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान की टीम 19 ओवर में 145 रन पर सिमट गयी लेकिन फिर उसने इंग्लैंड को सात विकेट पर 139 रन पर रोककर रोमांचक जीत अपने नाम की। 46 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाने वाले रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान मोईन अली ने सर्वाधिक नाबाद 51 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किये। हारिस राउफ ने 41 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट हासिल किये।
इससे पहले पाकिस्तान के स्कोर में रिजवान के अलावा दहाई की संख्या में पहुंचने वाले दो अन्य बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (15) और आमेर जलाल(10) रहे।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   29 Sept 2022 1:00 PM IST