29 जून: आज ही के दिन 13 साल पहले 15,000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे सचिन
डिजिटल डेस्क। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। सचिन के कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जो उनके संन्यास लेने के बाद भी अभी तक कायम हैं। उनमें से ही एक बड़ा रिकॉर्ड सचिन ने 13 साल पहले आज ही के दिन अपने नाम किया था। 29 जून 2007 में सचिन 15,000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। तेंदुलकर अभी भी एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 15,000 से ज्यादा वनडे रन बनाए हैं।
सचिन के इस रिकॉर्ड के सबसे ज्यादा करीब हैं कोहली
सचिन के अलावा अब तक कोई दूसरा बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है। श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम 14234 रन हैं। अगर ऐक्टिव क्रिकेटरों की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ही हैं जो सचिन के इस रिकॉर्ड के सबसे ज्यादा करीब हैं। कोहली के नाम 11,867 वनडे इंटरनेशनल रन हैं।
सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी
सचिन ने 2007 में बेलफास्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्यूचर कप के दूसरे वनडे मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था और सीरीज 1-1 से बराबर की थी। सचिन इस मैच में 93 रन बनाकर आउट हुए और अपने 42वें वनडे शतक से चूक गए थे। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने शतक जड़कर टीम को जीत की राह पर ले जाने का काम किया। गांगुली के आउट होने के बावजूद, तेंदुलकर जमें रहे और शतक के करीब पहुंचे, लेकिन 93 रन पर आउट हो गए। इसके बाद युवराज और दिनेश कार्तिक ने टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं सचीन
इस सीरीज में सचिन दूसरी बार 90 के पार आउट हुए थे। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया था। वह 30,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन और 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं।
Created On :   29 Jun 2020 10:07 AM GMT