On This Day: भारत ने आज ही के दिन 13 साल पहले धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर जीता था पहला टी-20 वर्ल्ड कप
- टीम इंडिया ने आज ही के दिन यानि 24 सितंबर 2007 को धोनी की कप्तानी में जीता था पहला टी-20 वर्ल्ड कप
- टीम इंडिया ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने आज ही के दिन यानि 24 सितंबर 2007 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर पहला टी 20 वर्ल्ड कप जीता था। पाकिस्तान को जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में मैच जीतने के लिए अंतिम चार गेंदों पर 6 रन बनाने थे। अपनी जिंदगी का सबसे कीमती ओवर डाल रहे जोगिदर शर्मा वह अंतिम ओवर फेंक रहे थे, जिसमें पहली 2 गेंदों पर वह 7 रन दे चुके थे।
#OnThisDay in 2007, #TeamIndia created history as they lifted the maiden ICC World T20 trophy.
— BCCI (@BCCI) September 24, 2020
Here’s the nail-biting final over from that thrilling clash https://t.co/lKRtdua2Sc pic.twitter.com/xRUbISYJ2M
"In the air, Sreesanth takes it!"#OnThisDay in 2007, India clinched the inaugural ICC @T20WorldCup after an exciting final against arch-rivals Pakistan #T20TakesOff: Watch extended highlights of the #INDvPAK clash
— ICC (@ICC) September 24, 2020
पाकिस्तान के लिए उस समय मिस्बाह उल हक अपने साथी बल्लेबाज मोहम्मद आसिफ के साथ क्रीज पर डटे हुए थे। टीम के बाकी खिलाड़ी मिस्बाह के विनिंग शॉट लगाने का इंतजार कर रहे थे, ताकि वह जश्न मनाने के लिए मैदान के बीचों बीच आएं। लेकिन इस दौरान जोंगिंदर शर्मा ने धोनी के साथ लंबी बातचीत की। इसके बाद उन्होंने आफ स्टंप के बाहर की तरफ एक धीमी गेंद डाली। मिस्बाह ने इस गेंद को शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से 6 रन के लिए निकालना चाहा, लेकिन गेंद सीधी हवा में चली गई और उसके नीचे खड़े श्रीसंत ने इस कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की। श्रीसंत के इस कैच ने भारत को विश्व विजेता बना दिया।
13 साल बाद आज भी विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए धोनी और उनके टीम साथियों की तस्वीर देश के क्रिकेट प्रशंसकों की यादों के बीच ताजा है। भारत की उस जीत का हिस्सा रहे इरफान पठान ने उस दिन को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, ये खास दिन मुझे मेरे अंतिम सांस तक याद रहेगा। इसने भारतीय क्रिकेट की सोच को पूरी तरह से बदल दिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पूरी टीम की प्रयास सराहनीय थी।
I will remember this special day till my last https://t.co/U0HDm5Sc2S changed the indian cricket in terms of what followed the next https://t.co/7ZI30SkqVO was a complete team effort thru out the tournament. #t20worldcup #champion pic.twitter.com/5BFM34Boac
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 24, 2020
टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले तक कोई भारत को खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था। लेकिन धोनी की युवा मेन इन ब्लू ब्रिगेड ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराने के बाद सेमीफाइन में प्रवेश किया, जहां उसने खिताब की प्रबल दावेदार आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत ने गौतम गंभीर के 75 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया।
भारत से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में मोहम्मद हफीज का विकेट और फिर जल्द ही कामरान अकमल का विकेट गंवा दिया। पाकिस्तान की अब सारी उम्मीदें शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी पर टिकी हुई थी, लेकिन इनके आउट होने के बाद मिस्बाह ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से पांच रन पीछे रहे गई और भारत पहला टी20 विश्व कप जीतने में सफल रहा।
Created On :   24 Sept 2020 2:31 PM IST