अब पुरुष खिलाड़ियों के बराबर ही मिलेगी महिला खिलाड़ियों को मैच फीस 

बीसीसीसाई का ऐतिहासिक फैसला अब पुरुष खिलाड़ियों के बराबर ही मिलेगी महिला खिलाड़ियों को मैच फीस 
हाईलाइट
  • बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी घोषणा की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट में एक और फासले को पाटते हुए बोर्ड ने ऐतहासिक फैसला लिया है। अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल भारतीय महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी घोषणा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- बीसीसीआई महिलाओं को पुरुषों के बराबर ही मैच फीस देगी। 

सबसे पहले न्यूजीलैंड बोर्ड ने की थी शुरुआत 

क्रिकेट में पुरुष और महिलाओं को समान मैच फीस का प्रावधान सबसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में हुआ था। इसी साल जुलाई में समान मैच फीस लागू करने वाला न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पहला था। 

 

Created On :   27 Oct 2022 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story