गेंदबाजी में बुमराह से बड़ा एक्स फैक्टर कोई नहीं : इरफान

No one has bigger X factor in bowling than Bumrah: Irfan
गेंदबाजी में बुमराह से बड़ा एक्स फैक्टर कोई नहीं : इरफान
क्रिकेट गेंदबाजी में बुमराह से बड़ा एक्स फैक्टर कोई नहीं : इरफान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि टी20 विश्व कप में भारत की गेंदबाजी लाइन अप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बड़ा कोई एक्स फैक्टर नहीं है। इरफान ने स्टार स्पोटर्स से कहा, गेंदबाजी में सिर्फ एक ही एक्स फैक्टर हैं और वह है बुमराह। किसी भी टीम में बुमराह से बड़ा कोई एक्स फैक्टर नहीं है।

इरफान के इस बयान का पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी समर्थन किया और कहा, मान लीजिए कि लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती हैं लेकिन शायद एक एक्स फैक्टर, जो बुमराह होंगे। भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में सात विकेट से हराया। टीम इंडिया सुपर-12 में अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

(आईएएनएस)

Created On :   19 Oct 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story