क्रिकेट: न्यूजीलैंड-ए ने दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में इंडिया-ए को 29 रन से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी की
- इस जीत के साथ न्यूजीलैंड-ए ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है
- न्यूजीलैंड-ए टीम ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में न्यूजीलैंड-ए को 29 रन से हराया
डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड-ए टीम ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में न्यूजीलैंड-ए को 29 रन से हराया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड-ए ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इससे पहले इंडिया-ए ने बुधवार को खेले गए पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में न्यूजीलैंड-ए को 5 विकेट से हराया था। दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड-ए ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। जवाब में इंडिया-ए 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन ही बना पाई। अब इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।
जॉर्ज वोकर ने 135 रन की अर्धशतकीय पारी खेली
न्यूजीलैंड-ए के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्ज वोकर ने बनाए। उन्होंने 144 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 135 रन की शतकीय पारी खेली। कोल मैककोनी ने 56 और जेम्स नीशम 33 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से इशान पोरेल ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 और अक्षर पटेल और क्रूणाल ने 1-1 विकेट लिया।
क्रूणाल ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। क्रूणाल ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विजय शंकर ने 41, इशान किशन ने 44, मयंक अग्रवाल ने 37 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड-ए के लिए काइल जैमीसन, जैकब डफी और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट झटके। ओली न्यूटन और राचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट लिया।
Created On :   24 Jan 2020 4:29 PM IST