आ गई नई रिटेनशन पॉलिसी, खिलाड़ी होंगे मालामाल

New retention policy has arrived, players will be rich
आ गई नई रिटेनशन पॉलिसी, खिलाड़ी होंगे मालामाल
आईपीएल 2022 आ गई नई रिटेनशन पॉलिसी, खिलाड़ी होंगे मालामाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की नियमावली को अंतिम रूप दे दिया है। इस बावत् आईपीएल की 10 टीमों को भी सूचित कर दिया गया है। रिटेन पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को पक्का करने के साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को मिलने वाली रकम को भी तय कर दिया है। 

रिटेन पॉलिसी के तहत मौजूदा आठ टीमें अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल के मेगा ऑक्शन के पहले चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं वही आईपीएल से जुड़ी दो नई टीमों सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले जोड़ सकती हैं

यह रिपोर्ट क्रिकबज ने दी है। रिपोर्ट में बीसीसीआई की ओर से फ्रेंचाइजी मालिकों को भेजे गए मेल का उल्लेख किया गया है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स आठ पुरानी टीमें हैं। हाल ही में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें टूर्नामेंट से जुड़ी हैं

बीसीसीआई ने कहा कि प्रत्येक टीम के पास खिलाड़ियों को लेने के लिए 90 करोड़ रुपये होंगे। 1 से 30 नवंबर 2021 के बीच आठ पुरानी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करना है। वहीं 1 से 25 दिसंबर के बीच दो नई टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करना जरूरी है।

रिटेंशन के नियम

रिटेंशन के तहत पुरानी आठ टीमें ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। इसमें कैप्ड और अनकैप्ड दोनों प्रकार के खिलाड़ी सम्मिलित हैं। बावजूद इसके कोई टीम दो से अधिक अनकैप्ड खिलाड़ियों कोे रिटेन नहीं कर सकेगी। वहीं पुरानी टीमें दो विदेशी प्लेयर्स को रिटेन कर कर सकेंगी। नई टीमें अधिकतम दो भारतीय प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी। नई टीमें मात्र एक ही अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेंशन के अर्न्तगत अपने साथ रख सकती है।

रिटेंशन वाले प्लेयर्स की सैलरी तय

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की रकम तय कर दी है इसके अनतर्गत -

  • यदि टीम चार प्लेयर्स को रिटेन करती है तो 42 करोड़ रुपये की कटौती होगी।
  • यदि टीम तीन प्लेयर्स को रिटेन करती है तो पर 33 करोड़ रुपये की कटौती होगी।
  • यदि टीम दो प्लेयर्स को रिटेन करती है तो 24 करोड़ रुपये की कटौती होगी।
  • एक प्लेयर्स के रिटेन होने पर 14 करोड़ रुपये की कटौती का प्रावधान रखा गया है।
  • अनकैप्ड खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये से अधिक में रिटेन नहीं किया जा सकेगा।
  • यदि कोई भी टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो  पहले खिलाड़ी को 16 करोड़, दूसरे खिलाड़ी को 12 करोड़, तीसरे खिलाड़ी को आठ करोड़ और चौथे खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • इसी प्रकार यदि कोई भी टीम तीन प्लेयर्स को रिटेन करती है तो- पहले प्लेयर्स को 15 करोड़, दूसरे प्लेयर्स को 11 करोड़, तीसरे प्लेयर्स को सात करोड़ रुपये मिलेंगे।
  • दो प्लेयर्स रिटेन करने पर पहले पहले खिलाड़ी कोे 14 करोड़ और दूसरे प्लेयर्स को 10 करोड़ रुपये मिलेंगे।
     

Created On :   30 Oct 2021 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story