बैंगलोर के गेंदबाजों ने ढाया कहर, लो-स्कोरिंग मुकाबले में 18 रनों से जीती आरसीबी, मैच के बाद आपस में भिड़े विराट और गौतम
- आरसीबी को हराकर टेबल टॉपर बनना चाहेगी लखनऊ
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने लखनऊ को उनके होम ग्राउंड पर 18 रनों हराकर सीजन के पहले राउंड में मिली हार का बदला लिया। इस लो-स्कोरिंग एनकाउंटर में बैंगलोर की इस जीत में उनके सभी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई।
कप्तान फाफ और विराट ने खेली अच्छी पारियां
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। गेंदबाजों के लिए अनुकूल इस पिच पर दोनों बल्लेबाजों ने 54 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इस अच्छी साझेदारी के बाद लखनऊ के स्पिनर्स के सामने बैंगलोर की पारी बिखर गई और एक के बाद एक टॉप पांच बल्लेबाज स्पिन की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए। इन पांच बल्लेबाजों में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट शामिल था। स्पिनर्स की फिरकी के बाद नवीन उल हक ने अपनी स्लोवर गेंदों का जादू दिखाते हुए अंतिम ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिए और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंत में बैंगलोर की टीम नौ विकेट गवांकर निर्धारित 20 ओवरों में महज 126 रन ही बना सकी। आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ ने 44 रन और विराट ने 31 रनों की पारी खेली। जबकि लखनऊ की ओर से नवीन ने तीन, बिश्नोई और अमित मिश्रा ने दो-दो बल्लेबाजों का शिकार किया।
बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने लखनऊ हुई ढेर
अपने होम ग्राउंड पर छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पहले तो उनके कप्तान केएल राहुल चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। जिसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पावरप्ले के अंदर ही लखनऊ के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के बाद भी बैंगलोर के गेंदबाजों ने कहर बरपाना जारी रखते हुए निकोलस पूरन को आउट कर लखनऊ को पांचवां झटका दिया। जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस और कृष्णाप्पा गौतम ने दबाव में कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर 27 रनों की अहम साझेदारी निभाई। लेकिन पहले स्टोइनिस और फिर गौतम एक के बाद एक आउट हो गए। जिसके बाद बैंगलोर के गेंदबाजों ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। अंत में लखनऊ की टीम 108 रनों पर ढेर हो गई। बैंगलोर की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए।
बैंगलोर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
पारी के 15वें ओवर में बिश्नोई भी रन चुराने की कोशिश में रन आउट हुए।
पारी के 12वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम एक रन चुराने की कोशिश में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
पारी के 11वें ओवर में कर्ण शर्मा ने स्टोइनिस को आउट कर लखनऊ को एक और बड़ा झटका दिया।
पारी के दसवें ओवर में भी गौतम ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में गौतम ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में कर्ण शर्मा ने पूरन को आउट कर लखनऊ को पांचवां झटका दिया।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में हसरंगा ने हुड्डा को स्टंप आउट कर लखनऊ को चौथा झटका दिया। लेकिन पूरन ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में हेजलवुड ने बडोनी को आउट कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल छह रन बनाए।
पारी के चौथे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने तेज गति से बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या को आउट कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया।
पारी के तीसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या ने सिराज को तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने इनफॉर्म काइल मेयर्स को पवेलियन भेजकर लखनऊ को पहला झटका दिया।
लखनऊ के गेंदबाजों ने ढाया कहर
पारी के 15वें ओवर में अमित मिश्रा ने प्रभुदेसाई को अपनी फिरकी में फंसाया और गौतम के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन भेजा।
पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई ने आरसीबी को तीसरा झटका देते हुए ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा विकेट हासिल किया।
पारी के 12वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने अनुज रावत को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया।
विराट के आउट होने के बा आरसीबी की पारी धीमी हो गई, अनुज और फाफ अगले दो ओवरों में महज 9 रन बना सके।
पारी के नौवें ओवर में भी बिश्नोई ने सधी हुई गेंदबाजी की और ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को स्टंप आउट किया।
पारी के आठवें ओवर में विराट कोहली ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी बिश्नोई ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए।
पारी के पांचवें ओवर में अपना तीसरा ओवर लेकर आए क्रुणाल पांड्या ने दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और ओवर में केवल पांच रन दिए।
पारी का तीसरा ओवर धीमा खेलने के बाद चौथे ओवर में फाफ ने एक छक्का और विराट ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में कप्तान फाफ ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में क्रुणाल पांड्या ने दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और ओवर में महज 5 रन खर्च किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।
Created On :   1 May 2023 6:38 PM IST