स्थानीय एलेक्शंस के चलते रिशेड्यूल हुआ लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच, अब इस दिन खेला मुकाबला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देश में फिलहाल क्रिकेट का महोत्सव चल रहा है और इसका रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन इस बीच देश के कुछ हिस्सों में इलेक्शंस का दौर भी शुरू हो गया है, जिसका प्रभाव आईपीएल के शेड्यूल पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, 4 मई 2023 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना था, जो अब रिशेड्यूल होकर एक दिन पहले खेला जाएगा। यह निर्णय लखनऊ में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन के मद्देनजर लिया गया है। यह मुकाबला अब 3 मई 2023 को 3:30 बजे खेला जाएगा।
पहले मुकाबले में चेन्नई पड़ी थी भारी
इससे पहले मौजूदा सीजन में दोनों टीमें एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ को एक रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से शिकस्त दी थी। मुकाबले में टॉस हारकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज की 57 रनों की अर्धशतकीय पारी और कॉन्वे की 47 रनों की पारी के दम पर 217 रन का विशालकाय स्कोर बनाया था। इसके जवाब में काइल मेयर्स की 53 रन की तूफानी पारी और अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन की 32 वहीं आयुष बडोनी की 23 रन की पारी के दम पर लखनऊ की टीम 205 रन ही बना सकी थी।
अभी तक मिलाजुला रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है, जहां दोनों ही टीमों ने 5 मुकाबले खेले हैं और 3 जीत हासिल की हैं। लेकिन टूर्नामेंट का सफर अभी बहुत लंबा है तो इसलिए कहना यह जल्दबाजी होगी कि कौन सी टीम क्वालीफायर में जगह बनाएगी। पॉइंट्स टेबल में 6 अंको के साथ लखनऊ दूसरे स्थान पर है वहीं चेन्नई समान अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। लेकिन टूर्नामेंट का सफर अभी बहुत लंबा है तो इसलिए कहना यह जल्दबाजी होगी कि कौन सी टीम क्वालीफायर में जगह बनाएगी।
Created On :   17 April 2023 11:08 PM IST