हार्ड-हिटर्स की जंग में किसकी होगी जीत! 

आईपीएल 2022 हार्ड-हिटर्स की जंग में किसकी होगी जीत! 
हाईलाइट
  • आखरी ओवरों में दोनों टीमों के गेंदबाज कर रहे संघर्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आज चौके-छक्कों की बारिश की उम्मीद की जा सकती क्योंकि दोनों ही टीमों में हार्ड-हिटर्स की भरमार है। एक और जहां राजस्थान में जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर वहीं दूसरी ओर कोलकाता में आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस जैसे बल्लेबाज मौजूद है। 

डेथ-ओवर्स में (16-20 ओवर) शिमरोन हेटमेयर 262.00 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को पिटाई कर रहे है जबकि आंद्रे रसेल (196.55) बहुत पीछे नहीं है।

मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने काफी आक्रमक क्रिकेट खेली है। लगातार गिरते विकेटों के बीच भी दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है। 

दोनों टीमें अभी तक 6-6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमशः 5वें और 6वें स्थान पर है। पिछले मुकाबले में शिकस्त झेलने के बाद दोनों कप्तानों की नजर एक दमदार वापसी पर होगी। 

रॉयल्स के बल्लेबाज पड़े है स्पिन गेंदबाजों पर भारी 

इस सीजन का पहला शतक जड़ने वाले जोस बटलर और टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इस साल स्पिन गेंदबाजों की जमकर खबर ली है, लेकिन उन्हें कोलकाता में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती से चुनौती मिल सकती है। सैमसन का मौजूदा सीजन में (न्यूनतम 20 गेंदों) की स्पिन (223.33) के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है वहीं जोस बटलर 152.00 के स्ट्राइक-रेट से स्पिनीर्स की खबर ले रहे हैं। 

उधर, सुनील नारायण अभी तक रन देने के मामले में लीग सबसे कंजूस गेंदबाज है। उनका इकॉनमी सिर्फ 5.00 की ही है। हालांकि, चक्रवर्ती की फॉर्म कोलकाता के लिए समस्या बनी हुई है, वह इस सीजन काफी महंगे साबित हुए हैं। 

आखिरी ओवरों में दोनों टीमों के गेंदबाज कर रहे संघर्ष 

मैच के इस पड़ाव पर दोनों टीमों ने संघर्ष किया है। उन्होंने आखिरी चार ओवरों (16-20) में प्रति पारी औसतन केवल एक विकेट लिया है, और इस दौरान उनकी इकॉनमी बहुत खराब रही है। केकेआर के गेंदबाजों ने जहां 12.97 वहीं रॉयल्स के गेंदबाजों ने 12.78 की इकॉनमी से रन लुटाए है।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम / ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, अमन खान, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Created On :   18 April 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story