शुभमन गिल के बाद शंकर और मिलर ने जीता दिल, कोलकाता को हराकर टेबल टॉपर बनी गुजरात
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। कोलकाता ने एतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने सीजन के पहले राउंड में मिली हार का बदला लेते हुए नाइट राइडर्स को उनके होम ग्राउंड पर 13 गेंदें शेष रहते 7 विकटों से मात दी। इस जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल किया।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने खेली आतिशी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तूफानी शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज ने पावरप्ले ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए 61 रन जोड़ लिए, हालांकि इस दौरान केकेआर ने जगदीशन और शार्दुल के रुप में दो विकेट गंवाए। टीम में वापसी कर रहे गुरबाज ने पावरप्ले के बाद भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए गुजरात के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेले रखा। लेकिन जोशुआ लिटिल ने एक ही ओवर में वेंकटेश अय्यर और विपक्षी कप्तान नीतीश राणा को आउट कर अपनी टीम की वापसी कराई। जिसके बाद रिंकु सिंह और गुरबाज ने 47 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी संभाली। लेकिन युवा स्पिनर नूर अहमद ने पहले गुरबाज और फिर रिंकु को पवेलियन भेजकर कोलकाता को दो बड़े झटके दिए। इस दोहरे झटके के बावजूद बर्थ-डे बॉय आंद्रे रसल की महज 19 गेंदों में 34 रनों की पारी की बदौलत कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 179 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। कोलकाता की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली। जबकि गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने दिखाए जौहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को इम्पैक्ट प्लेयर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और पावरप्ले ओवरों में 52 रन जोड़ लिए। इस बीच ऋद्धिमान साहा 10 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने पचास रनों की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कप्तान हार्दिक को 26 रन और नारायण ने शुभमन गिल को 49 रन के निजी स्कोर पर आउट कर कोलकाता की मुकाबले में वापसी कराई। इस दोहरे झटके के बाद डेविड मिलर और विजय शंकर ने शुरुआत में धीमी साझेदारी कर मुकाबले को आखिरी पांच ओवरों में लेकर गए। जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों पर हल्ला बोलते हुए महज 39 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी कर 13 गेंदें शेष रहते टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। विजय शंकर ने महज 24 गेंदों में 51 रन और डेविड मिलर ने 18 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली।
शुभमन, शंकर और मिलर ने खेली तूफानी पारियां
पारी के 18वें ओवर में भी विजय शंकर ने एक चौका और एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और गुजरात को बड़ी जीत दिलाई।
पारी के 17वें ओवर में विजय शंकर ने तीन छक्के लगाकर ओवर में कुल 24 रन बटोरकर कोलकाता को मुकाबले से बाहर कर दिया।
पारी के 16वें ओवर में सुयश शर्मा ने डेविड मिलर का एक आसान कैच छोड़ दिया, जिसके बाद शंकर ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में डेविड मिलर ने दो छक्के लगाए और शंकर ने एक चौका लगाकर कुल 18 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में डेविड मिलर ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में सुनील नारायण ने शुभमन गिल को आउट कर गुजरात को दोहरा झटका दिया।
पारी के 11वें ओवर में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजकर गुजरात को दूसरा झटका दिया।
पारी के दसवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में हार्दिक ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
पारी के आठवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाते हुए सात रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में भी शुभमन गिल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने एक चौका खाने के बाद शानदार वापसी करते हुए महज पांच रन दिए।
पारी के पांचवें ओवर में आंद्रे रसल ने ऋद्धिमान साहा को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया।
पारी के तीसरे ओर में शुभमन गिल ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के खिलाफ चार चौके लगाकर ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए।
पारी का पहला ओवर धीमा खेलने के बाद दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
बर्थ-डे पर चमके आंद्रे रसल
पारी के आखिरी ओवर में रसल ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए, लेकिन शमी ने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजकर अपना तीसरा विकेट हासिल किया।
पारी के 19वें ओवर में विजा ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 18वें ओवर में रिंकु सिंह बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हुए।
पारी के 17वें ओवर में आंद्रे रसल ने राशिद खान को दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में गुरबाज बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में आउट हुए और अपने पहले आईपीएल शतक से 19 रन दूर रह गए।
पारी के 15वें ओवर में गुरबाज ने राशिद खान को आड़े हाथों लेते हुए एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में रिंकु सिंह ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर में गुरबाज ने एक छक्का लगाया लेकिन बावजूद इसके ओवर में महज आठ रन आए।
पारी के 11वें ओवर में जोशुआ लिटिल ने एक के बाद एक वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा को आउट कर कोलकाता को दोहरा झटका दिया।
पारी के दसवें ओवर में युवा स्पिनर नूर अहमद ने वेंकटेश अय्यर को परेशान करके रखा और ओवर में महज चार रन दिए।
पारी के नौवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने महज पांच रन बनाए, लेकिन इसी दौरान गुरबाज ने अपनी तूफानी फिफ्टी पूरी की।
पारी के आठवें ओवर में गुरबाज ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में लिटिल ने शानदार गेदबाजी करते हुए एक चौके के बावजूद ओवर में केवल पांच रन दिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी गुरबाज ने शानदार खेल दिखाते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में गुरबाज ने एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन शमी वापसी करते हुए शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजा।
पारी के चौथे ओवर में गुरबाज ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में एक चौका खाने के बाद मोहम्मद शमी ने वापसी करते हुए जगदीशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी का पहला ओवर धीमा खेलने के बाद दूसरे ओवर में जगदीशन ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Created On :   29 April 2023 2:59 PM IST