जानिए कैसा रहा है कोहली का कप्तान के रूप में सफर 

Team India: Looking back at Virat Kohlis journey as Team India captain
जानिए कैसा रहा है कोहली का कप्तान के रूप में सफर 
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, कप्तानी में फ्लॉप जानिए कैसा रहा है कोहली का कप्तान के रूप में सफर 
हाईलाइट
  • आईसीसी टूर्नामेंट्स के बड़े मुकाबलों में कप्तानी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई
  • कोहली ने 49 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है
  • जिसमे से 29 में जीत मिली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है। लेकिन औपचारिक रूप से आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम नामीबिया का सामना करेगी। बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी मैच होने वाला है। तो ऐसे में विराट इस मुकाबले में जीत के साथ टी20 की कप्तानी को अलविदा कहना चाहेंगे।

बतौर कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन 

कप्तान के रूप में विराट कोहली का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और साथ ही उनके बल्ले से भी रन निकले है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों के बड़े मुकाबलों (नॉकआउट) में उनकी कप्तानी की चमक फीकी दिखाई पड़ी है। भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में अब तक 49 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमे से 29 में जीत हासिल हुई है।  

इसके अलावा विराट ने अब तक 65 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, जिसमें टीम को 38 में जीत मिली है और यह एक भारतीय रिकॉर्ड है तो वहीं,  कोहली वनडे इंटरनेशनल में धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के बाद भारत के चौथे सफल कप्तान हैं। विराट ने अब तक 95 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 65 मुकाबलों में भारत को जीत मिली। 

बतौर कप्तान कोहली का बैटिंग रिकॉर्ड

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं। विराट ने अब तक बतौर कप्तान भारत के लिए 65 टेस्ट मैचों में 56.11 की औसत से 5667 रन बनाए हैं, जिसमे 20 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में एमएस धोनी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं।

विराट ने कप्तान के तौर पर अब तक 95 वनडे इंटरनेशनल में 72.65 की जबरदस्त औसत से 5449 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 27 अर्धशतक निकले है। 

कोहली ने बतौर कप्तान 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलो में अब तक 1570 रन बनाए हैं और वह टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं। 

बड़े मैचों में कप्तानी फेल

  • आईसीसी टूर्नामेंट्स के बड़े मुकाबलों में विराट कोहली की कप्तानी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। 2017 के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में विराट कोहली की टीम को पाकिस्तान ने 180 रनों से मात दी थी। 
  • 2019 के वर्ल्ड कप में भारत लगातार 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन अहम मुकाबले में विराट कोहली की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 
  • कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और पहले आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई,लेकिन साउथैम्पटन में हुए फाइनल मुकाबले में कोहली को एक बार न्यूजीलैंड के सामने आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 
  • आईपीएल में भी कोहली ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की, लेकिन उनकी टीम आज तक कोई खिताब नहीं जीत पाई है, जिस कारण वह आईपीएल में भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके है। 

यूएई में खेले जा रहे मौजूदा टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था। लेकिन शुरूआती दो मुकाबलो में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और साथ ही दोनों मैचों में विराट की किस्मत भी धोखा दे गई और वह टॉस जीतने में भी नाकामयाब रहे। 
 

Created On :   8 Nov 2021 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story