रॉयल चैलेंजर्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, चिन्नास्वामी के मैदान पर होगी रनों की बरसात

आईपीएल 2023 रॉयल चैलेंजर्स के सामने नाइट राइडर्स की चुनौती, चिन्नास्वामी के मैदान पर होगी रनों की बरसात

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा राउंड शुरु हो गया है। सीजन का 36वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। चिन्नास्वामी के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने आने वाली है। इससे पहले जब दोनों टीमें आपस में खेली थी तब कोलकाता की टीम ने बैंगलोर को 81 रनों से बड़ी हार थमाई थी। 

शानदार लय में नजर आ रही है बैंगलोर

पिछले पंद्रह सालों से आईपीएल की ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस नए सीजन में शानदार लय में नजर आ रही है। टीम ने इस सीजन में खेले सात मैचों में से पांच में जीत हासिल कर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल कर टीम टॉप तीन में प्रवेश करना चाहेगी।

धमाकेदार आगाज के बाद लड़खड़ाई कोलकाता

आईपीएल के इस नए सीजन में नए कप्तान के साथ उतरने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी। टीम ने अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की। लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन लड़खड़ा गया और अब कोलकाता की टीम पिछले चार मैच हारकर प्वॉइंट्स टेबल में नीचे से तीसरे नंबर पर है। अब बैंगलोर के खिलाफ टीम पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

चिन्नास्वामी के मैदान पर होगा हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर

दोनों टीमों के बीच का यह धमाकेदार मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए वरदान मानी जाती है। जिसका नजारा इस सीजन भी लगातर देखने मिला है। दोनों ही टीमें धुंरधर बल्लेबाजों से भरी पड़ी है इसलिए एक बार फिर से चिन्नास्वामी के मैदान पर हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर देखने मिलने वाला है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, हर्षल पटेल और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार वैशाक, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।

कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रिंकू सिंह, डेविड वीजा, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और कुलवंत खेजरोलिया।

Created On :   26 April 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story