केएल राहुल अपनी टीम को देंगे मजबूत शुरुआत या फिर दिनेश कार्तिक करेंगे मैच खत्म!
- टेबल-टॉपर बनने पर भी रहेंगी निगाहें
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर मंगलवार को एक रोचक मुकाबला होने की पूरी-पूरी उम्मीद है क्योंकि जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक ने निचले मध्यक्रम में आकर लगभग हर बार अपनी टीम की डूबती नैया पार लगाई है। दिलचस्प बात तो ये है कि कार्तिक अभी तक 6 मैचों में सिर्फ एक बार आउट हुए है।
दिनेश कार्तिक की अभी तक 6 पारियां -
- बनाम पंजाब किंग्स - 32* रन 14 गेंद
- बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 14* रन 7 गेंद
- बनाम राजस्थान रॉयल्स - 44* रन 23 गेंद
- बनाम मुंबई इंडियंस - 7* रन 2 गेंद
- बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 34 रन 14 गेंद
- बनाम दिल्ली कैपिटल्स - 66* रन 34 गेंद
ऐसे में लखनऊ के सामने दिनेश कार्तिक को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी। उनके खिलाफ रिस्ट स्पिनर रवि बिश्नोई काफी प्रभावी साबित हो सकते है क्योंकि 2020 के बाद से, कार्तिक दाएं हाथ के रिस्ट स्पिनरों के खिलाफ 47 गेंदों में केवल 42 रन बना पाए हैऔर 14 टी 20 पारियों में से सात बार आउट हुए हैं।
लखनऊ का शीर्ष और मध्य क्रम शानदार फॉर्म में
सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक टीम को लगभग हर मैच में ठोस शुरुआत दिलवा रहे हैं, जिससे मध्य क्रम पर बोझ हल्का हो जा रहा है। मध्यक्रम में मनीष पांडेय और एविन लुइस ने एक-एक मैच में संतुलित परियां खेली है वहीं दीपक होड्डा और निचले मध्यक्रम में युवा आयुष बदोनी संकटमोचन बनकर अपनी टीम को मुश्किलों से उबार रहे है।
दोनों टीमों गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार है, जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस के आने से क्रमश रॉयल चैलेंजर्स और सुपर जायंट्स की लाइन-उप और बैलेंस हुई है।
टेबल-टॉपर बनने पर भी रहेंगी निगाहें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अब तक छह मैचों में से चार-चार जीत हासिल की हैं, केवल नेट रन रेट ने उन्हें अंक तालिका में अलग कर दिया है। फिलहाल पॉइंट्स में टेबल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है, लेकिन दोनो ही टीमें शनिवार से पहले मैच नहीं खेलने वाली है तो ऐसे में यह रॉयल चैलेंजर्स और सुपर जायंट्स दोनों के लिए तालिका के शीर्ष पर चीजों को हिला देने का मौका है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग -11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज , जोश हेजलवुड।
Created On :   19 April 2022 5:01 PM IST