कपिल देव ने फिल्म '83' में रणवीर के नटराज शॉट को सराहा
![Kapil Dev praised Ranveers Nataraja shot in film 83 Kapil Dev praised Ranveers Nataraja shot in film 83](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/11/kapil-dev-praised-ranveers-nataraja-shot-in-film-83_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने आने वाली फिल्म "83" में अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा लगाए गए नटराज शॉट की तारीफ की। नटराज शॉट को कपिल का सबसे बेहतरीन शॉट माना जाता है और 1983 की विश्व कप जीत पर बनी फिल्म में रणवीर ने दोबारा इस शॉट को खेला। रणवीर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर नटराज शॉट खेलते हुए अपनी फोटो शेयर की। कपिल एक पांव को ऊपर उठाकर लेग साइड में यह शॉट खेलते थे।
NATRAJ SHOT #RanveerAsKapil @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @madmantena #SajidNadiadwala @vishinduri @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies @vibri_media @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/RQDlyOKtas
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 11, 2019
कपिल ने रणवीर के पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, हैट्स ऑफ रणवीर। राणवीर ने फोटो पर पहले कैप्शन दिया था, नटराज शॉट हैशटैग रणवीर एस कपिल। फिल्म 83 का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। इसके 10 अप्रैल, 2020 में आने की उम्मीद है।
Hats off Ranveer! https://t.co/bAH7pyBtE7
— Kapil Dev (@therealkapildev) November 11, 2019
Created On :   12 Nov 2019 9:57 AM IST