दिल्ली टेस्ट के पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों ने दिखाया दम, मोहम्मद शमी ने ढाया कहर
- मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज से शुरु हुआ। मैच के पहले दिन मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने एक मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी की। जबकि पहले मैच की तरह ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। मैच के पहले दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिली। दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 242 रनों से पीछे है।
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
कंगारू बल्लेबाजों ने दिखाया दम
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बार से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले मैच से विपरीत इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी सधी हुई शुरुआत की। वॉर्नर और ख्वाजा की जोड़ी ने 15 ओवरों में 50 रनों की साझेदारी कर ली। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार अंतरात पर झटके दिए। लेकिन पहले उस्मान ख्वाजा और फिर पीटर हैंड्सकॉम्ब की जुझारू पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 263 रनों के टोटल तक पहुंचाया। ख्वाजा ने 81 रन और हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 और अश्विन-जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए।
राहुल-रोहित ने की धीमी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटने के बाद दिन खत्म होने से ठीक पहले भारतीय टीम की बल्लेबाजी आई। दिन के आखिरी 45 मिनटों में बल्लेबाजी करने उतरी रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने दिन खत्म होने तक बिना कोई जोखिम उठाए 9 ओवरों में 21 रन जोड़े और नाबाद पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित 34 गेंदों पर 13 रन और उपकप्तान राहुल 20 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
Created On :   17 Feb 2023 5:09 PM IST