क्रिकेट: लैंगर ने कहा- भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज हार से मिला था कोचिंग करियर में बड़ा सबक

Justin Langer said, Home series loss to India defining moment of my coaching career
क्रिकेट: लैंगर ने कहा- भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज हार से मिला था कोचिंग करियर में बड़ा सबक
क्रिकेट: लैंगर ने कहा- भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज हार से मिला था कोचिंग करियर में बड़ा सबक

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि, 2 साल पहले भारत के हाथों घर में टेस्ट सीरीज में मिली हार उनके कोचिंग करियर के अहम पलों में से एक है जिसने उन्हें सीख दी थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही 4 टेस्ट मैचों सीरीज में 2-1 से मात दे इतिहास रचा था। इस सीरीज के बाद खिलाड़ियों ने लैंगर के नकारात्मक रवैये की शिकायत की थी वहीं उनकी पत्नी ने कहा था कि वह हंसना भूल गए हैं।

लैंगर ने कहा, वह बहुत बड़ा झटका था जिसने हमें जगा दिया था और मेरे जीवन का सबसे मुश्किल समय भी था। उन्होंने कहा, मैंने 10 साल में कभी शक नहीं किया। मैं जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि वो मेरे कोचिंग करियर को बनाने वाला समय था।

यह खबर भी पढे़ं - क्रिकेट: बेहतर ऑफ स्पिनर कौन- रविचंद्रन अश्विन या नाथन लियोन? ब्रैड हॉग ने दिया यह जवाब

लैंगर ने इसकी तुलना अपने खेलने वाले समय के उन दिनों से की है जब वह टीम से बाहर कर दिए गए थे, लेकिन बाद में लैंगर ने वापसी की और मैथ्यू हेडन के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल सलामी जोड़ी बने। लैंगर ने कहा, 2001 में 31 साल की उम्र में मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था और तब लगा था कि यह मेरे करियर का अंत है, लेकिन वह मेरे क्रिकेटर बनने की शुरुआत थी। मुश्किल समय में आप क्या सीख सकते हो, वह शानदार होता है।

Created On :   11 April 2020 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story