जिम्बाब्वे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को लगा झटका, चोटिल सुंदर की जगह लेगा ये खिलाड़ी 

Just before the Zimbabwe series, the Indian team got a setback, this player will replace the injured Sundar
जिम्बाब्वे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को लगा झटका, चोटिल सुंदर की जगह लेगा ये खिलाड़ी 
भारत बनाम जिम्बाब्वे जिम्बाब्वे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को लगा झटका, चोटिल सुंदर की जगह लेगा ये खिलाड़ी 
हाईलाइट
  • वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त से हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वन-डे सीरीज के लिए कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में जिम्बाब्वे पहुंची भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से महज दो दिन पहले बड़ा झटका लगा है, जहां ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह अब बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है। शहबाज ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 

इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Bcci.tv से दी, जहां उन्होंने लिखा, "ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने वाशिंगटन सुंदर की जगह शहबाज़ अहमद को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया है। वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए कंधे में चोट लगी थी, वह चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।"

भारत और जिम्बाब्वे वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त से हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। 

शाहबाज अहमद का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन 

27 वर्षीय शाहबाज अहमद ने घरेलू क्रिकेट में 18 मैचों में 41.64 की औसत से 1041 रन बनाए है, जबकि 57 विकेट भी लिए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 219 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी चटकाए थे।  

आपको बता दे, भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची है। 

ये है वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर 

भारत का जिम्बाब्वे दौरा - 

पहला वनडे- 18 अगस्त
दूसरा वनडे- 20 अगस्त
तीसरा वनडे- 22 अगस्त 
 

Created On :   16 Aug 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story