कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए जेसन रॉय, फ्रेंचाइजी ने 2.8 करोड़ रूपये में किया साइन, श्रेयस और शाकिब को करेंगे रिप्लेस

Jason Roy joins Kolkata Knight Riders, the franchise signs for Rs 2.8 crore
कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए जेसन रॉय, फ्रेंचाइजी ने 2.8 करोड़ रूपये में किया साइन, श्रेयस और शाकिब को करेंगे रिप्लेस
आईपीएल 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए जेसन रॉय, फ्रेंचाइजी ने 2.8 करोड़ रूपये में किया साइन, श्रेयस और शाकिब को करेंगे रिप्लेस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2023 में अपने दो स्टार प्लेयर्स के बाहर हो जाने से कोलकाता नाइट राइडर्स मुश्किलों में नजर आ रही थी। लेकिन फिलहाल फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के साथ एक धाकड़ ओपनर को जोड़कर अपनी बैटिंग लाइन-अप को दोबारा मजबूत किया है। केकेआर ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को 2.8 करोड़ साइन किया है। रॉय गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केकेआर के घरेलू मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 9 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते तो वहीं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन निजी कारणों से आईपीएल के पूरे सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

जेसन रॉय विस्फोटक के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज हैं। 13 आईपीएल पारियों में रॉय ने 29.91 के औसत से 329 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 64 T20I में आठ अर्धशतक के साथ 1522 रन भी बनाए हैं। कैपिटल्स की तरफ से 1.5 करोड़ रुपये में साइन करने के बाद रॉय ने 2020 सीजन से बाहर होने का विकल्प चुना था। इसके बाद आईपीएल 2021 में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने एक अर्धशतक के साथ पांच मैचों में 150 रन बनाए थे।

अय्यर की पहले कुछ मैचों के बाद लौटने की संभावना थी, लेकिन अब वह पीठ की सर्जरी के लिए बाहर जाएंगे। अय्यर आईपीएल 2023 के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। इस बीच मिडिल-आर्डर बैटर नितीश राणा पूरे सीजन केकेआर की कप्तानी संभाल सकते हैं।

राज बावा की जगह पंजाब किंग्स में शामिल हुए गुरनूर सिंह

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर राज अंगद बावा बुधवार को आईपीएल 2023 के सीजन से बाहर हो गए। पिछले सीजन में पीबीकेएस के लिए दो मैच खेलने वाले बावा बाएं कंधे की चोट के कारण बाहर हुए हैं। पीबीकेएस ने बावा की जगह 20 लाख रुपये में गुरनूर सिंह बराड़ को अपनी टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर गुरनूर ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। 22 वर्षीय ने पांच प्रथम श्रेणी मैचों में सात विकेट लेने के साथ-साथ 107 रन भी बनाए। उन्होंने पंजाब के लिए एकमात्र लिस्ट ए गेम खेला है। पीबीकेएस बुधवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा।
 

Created On :   5 April 2023 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story