40 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, 87 साल में पहली बार हुआ ऐसा

James Anderson became the number one bowler in Test cricket at the age of 40, this happened for the first time in 87 years
40 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, 87 साल में पहली बार हुआ ऐसा
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 40 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, 87 साल में पहली बार हुआ ऐसा
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट 45 साल की उम्र में आईसीसी के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर हफ्ते ही तरह इस बुधवार को भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी की ताजा रैंकिग जारी की। मौजूदा समय में कई टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इसलिए आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिग में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज के रुप में देखने मिला है। जहां इंग्लैंड के 40 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही एंडरसन 1936 के बाद टेस्ट बॉलिंग रैकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट 45 साल की उम्र में आईसीसी के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने थे।  

अनुभवी एंडरसन का जलवा जारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। जबकि इससे पहले नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का प्रदर्शन भारत के खिलाफ बेहद निराशाजनक रहा है। जिसकी वजह से जेम्स एंडरसन 866 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत हासिल की। जबकि भारतीय टीम के स्पिन मास्टर आर अश्विन 864 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। जबकि पैट कमिंस पहले पायदान से खिसककर  सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा ने भी कुल सात पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री मारी है। जडेजा 763 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 9वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। 

टेस्ट में बेस्ट हैं जेम्स एंडरसन 

साल 2003 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन पिछले 20 सालों से टेस्ट क्रिकेट में अपने जलवे बिखेर रहे हैं। 40 साल 207 दिन के एंडरसन ने अपने करियर में 178 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25.94 की औसत और 2.79 की इकॉनमी से 682 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें 10 बार फाइव विकेट हॉल और 3 बार टेड विकेट हॉल शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट रहा है। टेस्ट ही नहीं वाईट बॉल फॉर्मेंट्स में भी एंडरसन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट और 19 टी-20 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं। 

 

Created On :   22 Feb 2023 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story