क्या चेन्नई सुपर किंग्स में सब कुछ ठीक!, इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा को किया अनफॉलो

Is everything fine in Chennai Super Kings!, unfollowed Ravindra on Instagram
क्या चेन्नई सुपर किंग्स में सब कुछ ठीक!, इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा को किया अनफॉलो
आईपीएल 2022 क्या चेन्नई सुपर किंग्स में सब कुछ ठीक!, इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा को किया अनफॉलो
हाईलाइट
  • जडेजा फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2022 अब अपने लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। प्लेऑफ की रेस शुरू हो चुकी है, जहां तीन स्पॉट्स के लिए 8 टीमें जद्दोजेहद में लगी हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पहले से बेहतर खेल दिखाया है और टीम गणित के हिसाब से प्लेऑफ में जगह बना सकती है लेकिन इस बीच सीएसके को एक बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन की शुरुआत में कप्तानी संभालने वाले रवींद्र जडेजा अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। 

दरअसल, जडेजा फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त जडेजा चोटिल हो गए थे। इस वजह से  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जडेजा नहीं खेल पाए थे।  

 
लेकिन इस बीच लीग की सबसे बड़ी अनुशासन वाली टीम के खेमे से रार की खबरें आ रही है। चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रवींद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि यह दावा सिर्फ सोशल मीडिया पर ही किया जा रहा है, फ्रैंचाइजी ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही जडेजा के बाहर होने का ऐलान भी किया जा सकता है। 

चोट हो सकती है कारण 

सूत्रों की माने तो फ्रैंचाइजी रवींद्र जडेजा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। मैनेजमेंट ने हाल ही में जडेजा की चोट का आंकलन किया था, जिसके मुताबिक उनका जल्द ठीक होना बेहद मुश्किल है और उधर प्लेऑफ सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी कम है क्योंकि टीम के सिर्फ तीन मैच बाकी है और वो दूसरी टीमों पर निर्भर है तो ऐसे मैनेजमेंट उन्हें पूरे टूर्नामेंट में आराम दे सकती है। 

खराब रहा जडेजा का अनुभव 

रवींद्र जडेजा का कप्तानी करने का अनुभव बेहद ही खराब रहा। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने शुरुआती 8 मैच में सिर्फ 2 जीत हासिल की थी। कप्तानी का दबाव जडेजा के प्रदर्शन पर भी नजर आया, जिसके चलते जडेजा ने बीच टूर्नामेंट में ही कप्तानी वापस धोनी को सौंप दी थी। 

रवींद्र जडेजा ने मौजूदा सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में सिर्फ 5 ही विकेट ले पाए। 

Created On :   11 May 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story