फिर कोविड के चपेट में आईपीएल, मशहूर कमेंटर हुआ पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले तीन साल से पूरी दुनिया कोविड नाम की महामारी से जूझ रही है। क्रिकेट का मैदान भी इससे अछूता नहीं रहा है। कोविड की वजह से विश्व की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल भी पिछले कई सालों से लगातार प्रभावित रही है और अब यह साल भी कोविड के असर से बच नहीं पाया है। इस बार कोविड ने किसी प्लेयर को नहीं बल्कि एक कमेंटेटर को अपनी चपेट में लिया है। पूर्व भारतीय टेस्ट प्लेयर और अब ब्रॉडकास्टर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा कोविड पॉजीटिव हो गए है। चोपड़ा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आकाश ने ट्वीट में लिखा "कॉट एंड बोल्ड कोविड। हाँ...सी वायरस फिर से आ गया है। वास्तव में हल्के लक्षण... सब कुछ नियंत्रण में है। कुछ दिनों के लिए कॉमेंट्री ड्यूटी से दूर रहूंगा... उम्मीद है कि मैं और मजबूत होकर वापसी करूंगा।"
2020 से जारी इस महामारी की मार साल दर साल आईपीएल पर पड़ती रही है। आईपीएल 2020 का सीजन कोविड के कारण यूएई शिफ्ट करना पड़ गया था। तो वही साल 2021 में सीजन के बीच में ही देश में कोरोना केस बढ़ने से आईपीएल को यूएई जाना पड़ा। पिछले सीजन में भी स्टेडियम खुले तो जरूर लेकिन अपनी पूरी क्षमता के मुताबिक दर्शकों का आना वर्जित था। अब कहीं चार सालों बाद जाकर सारी टीमें अपने होम ग्राउंड में मैच खेलेंगी और साथ ही फैंस भी बड़ी तादात में अपनी टीमों को सपोर्ट कर सकेंगें। लेकिन कोविड ने यहां भी पीछा नहीं छोड़ा और आकाश चोपड़ा के रूप में अपना पहला शिकार बनाया।
इससे पहले आईपीएल का 16वें सीजन का रोमांच अपने पूरे चरम पर पहुंच रहा है। टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फैंस की उम्मीद तो यही होगी कि इस बार कोरोना अपने पैर ना पसार सके और पूरे आईपीएल का मजा बिना किसी अड़चन के मिल सके।
Created On :   4 April 2023 9:10 PM IST