शिमरॉन हेटमायर और संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी, रॉयल्स ने लिया पिछले सीजन के फाइनल की हार का बदला

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals शिमरॉन हेटमायर और संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी, रॉयल्स ने लिया पिछले सीजन के फाइनल की हार का बदला

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज सुपर संडे का दूसरा मुकाबला पिछले साल के फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को उनके होम ग्राउंड पर तीन विकटों से हराकर पिछले साल के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला लिया। रॉयल्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर ने अहम भूमिका निभाई। 

गुजरात के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शुरुआती पाचं ओवरों में महज 32 रनों पर अपने दो बल्लेबाजों को गवां दिया। जिसके बाद इनफॉर्म शुभमन गिल ने पहले कप्तान हार्दिक पांड्या और फिर डेविड मिलर के साथ क्रमश: 59 और 30 रनों की साझेदारी निभाकर गुजरात को सौ रनों के पार पहुंचाया। हार्दिक पांड्या 28 और शुभमन गिल 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन आखिरी ओवरों में डेविड मिलर की 30 गेंदों में 46 रन और अभिनव मनोहर 13 गेंदों में 27 रनों की पारी के दम पर गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 177 रनों का अच्छा टोटल हासिल किया। रॉयल्स की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। 

सैमसन और हेटमायर ने दिलाई धमाकेदार जीत

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और टीम के दोनों इनफॉर्म ओपनर्स शुरुआती तीन ओवरों में 4 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। जिसके बाद देवदत्त पाडिकल और कप्तान संजू सैमसन की जोड़ी ने 43 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी संभाली। लेकिन राशिद खान ने एक के बाद एक पाडिकल और रियान पराग को आउट कर राजस्थान को मुकाबले से बाहर कर दिया। चार विकेट गिरने के बाद भी कप्तान सैमसन और शिमरॉन हेटमायर ने महज 27 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी कर रॉयल्स को मुकाबले में बनाए रखा। संजू सैमसन महज 32 गेंदों में 60 रनों की कप्तानी पारी खेलकर युवा नूर अहमद का शिकार बने। लेकिन हेटमायर ने 26 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेलकर रॉयल्स को चार गेंदें शेष रहते धमाकेदार जीत दिलाई। 

हेटमायर और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारियां

पारी के आखिरी ओवर में हेटमायर ने नूर की शुरुआती दो गेंदों में एक डबल और एक छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। 

पारी के 19वें ओवर में जुरेल ने पहली ही गेंद पर एक छक्का लगाया, लेकिन शमी ने अगली ही गेंद पर उन्हें आउट कर मुकाबले में वापसी की। जिसके बाद अश्विन ने अगली दो गेंदों में एक छक्का और चौका लगाकर अलगी गेंद पर आउट हो गए और मुकाबले एक बार फिर से फंस गया।  

पारी के 18वें ओवर में हेटमायर ने राशिद खान को एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

अपना डेब्यू मैच खेल रहे नूर ने पारी के 17वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 8 रन खर्च किए। 

पारी के 16वें ओवर में हेटमायर और जुरेल ने जोसेफ पर हल्ला बोलते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए और मुकाबले में रॉयल्स को बनाए रखा। 

पारी के 15वें ओवर में कप्तान सैमसन ने युवा नूर अहमद को एक छक्का और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन नूर ने वापसी करते हुए ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें आउट कर पवेलियन भेज दिया। 

पारी के 14वें ओवर में हेटमायर ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में कप्तान सैमसन राशिद खान को हैट्रिक छक्के लगाकर ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए। 

पारी के 11वें ओवर में राशिद ने अपना दूसरा विकेट चटकाते हुए रियान पराग को पवेलियन भेजा।

पारी के नौवें ओवर मेें राशिद खाने पाडिकल को आउट कर रॉयल्स को तीसरा झटका दिया। 

पारी के आठवें ओवर में भी संजू एक चौका लगाया और ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।

पारी के सातवें ओवर में कप्तान सैमसन ने एक छक्का लगाया और पाडिकल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी पाडिकल ने एक छक्का लगाया लेकिन बावजूद इसके ओवर में महज 6 रन ही आए।

पारी के पांचवें ओवर में पाडिकल ने शमी को एक छक्का लगाया लेकिन बावजूद इसके ओवर में महज सात रन आए।

पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने बटलर को बोल्ड कर रॉयल्स को दूसरा झटका दिया। 

पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर रॉयल्स को पहला झटका दिया।  

गुजरात के सभी बल्लेबाजों ने दिखाया दम

पारी के अखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने दो चौके खाने के बाद मिलर को आउट किया और ओवर में महज 10 रन खर्च किए। 

पारी के 19वें ओवर में मनोहर ने जैम्पा को एक छक्का लगाया और लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर एक छक्का लगाने की कोशिश में वो आउट हुए।

पारी के 18वेें ओवर में अनुभव मनोहर ने बोल्ट को दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।

पारी के 16वें ओवर में संदीप शर्मा ने सेट हो चुके शुभमन गिल को आउट कर गुजरात को चौथा झटका दिया। 

पारी के 11वें ओवर में युजी चहल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजकर गुजरात को तीसरा झटका दिया। 

पारी के दसवें ओवर में हार्दिक ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

अश्विन के दूसरे ओवर में भी शुभमन ने को अपने रडार पर लेते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए। 

पारी के सातवें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने जैम्पा को एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए। 

पावरप्ले के आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने अश्विन को दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में इनफॉर्म साई सुदर्शन रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

पारी के तीसरे ओवर में सुदर्शन और गिल ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में गुजरात को पहला झटका देते हुए ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

 

Created On :   16 April 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story