रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शर्मनाक प्रदर्शन, बनाया आईपीएल इतिहास का 6वां सबसे कम स्कोर
- RCB - 69/10 (16.1 ओवर)
- SRH - 72/1 (8 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। 69 रन के मामूली लक्ष्य का पीछे करने उतरी हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 47 रन तो वहीं कप्तान विलियमसन ने 16 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले 23 अप्रैल एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भारी पड़ी और उनकी टीम मात्र 68 रन पर ऑल-आउट हो गई। इससे पहले भी टीम इसी तारीख को 2017 में 49 रन पर ऑलआउट हो गयी थी, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर है।
हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे बैंगलोर की टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई और उसके दो ही बल्लेबाज दहाई (डबल डिजिट्स) का आकड़ा छू सके। मैच के दूसरे ही ओवर में मार्को जेन्सेन आरसीबी के शीर्षक्रम पर कहर बनकर टूटे, जहां उन्होंने टीम के कप्तान इन्फॉर्म फाफ डु प्लेसिस (5 रन) , विराट कोहली (0) और अनुज रावत 0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ग्लेंन मैक्सवेल (12 रन) को टी नटराजन ने कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच कराया।
इसके बाद रही सही कसर मैच के 9 ओवर में जगदीश सुचित ने पूरी कर दी, जिन्होंने पहले सुयश सुयश प्रभुदेसाई (14 रन) और फिर इन्फॉर्म दिनेश कार्तिक (0) का शिकार किया। कार्तिक 8 मैचों में दूसरी बार आउट हुए है।
हैदराबाद के लिए मार्को जेन्सेन और टी.नटराजन ने 3-3, जगदीश सुचित ने 2 वहीं उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
आईपीएल में अब तक के सबसे कम स्कोर -
टीम स्कोर ओवर्स विपक्षी टीम ग्राउंड तारीख
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 49 9.4 कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता 23 Apr 2017
राजस्थान रॉयल्स 58 15.1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर केप टाउन 18 Apr 2009
दिल्ली डेयरडेविल्स 66 13.4 मुंबई इंडियंस दिल्ली 6 May 2017
दिल्ली डेयरडेविल्स 67 17.1 किंग्स XI पंजाब मोहाली 30 Apr 2017
कोलकाता नाइट राइडर्स 67 15.2 मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडिय 16 May 2008
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 68 16.1 सनराइजर्स हैदराबाद ब्रेबोर्न स्टेडियम 23 Apr 2022
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (C), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (WK), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
Created On :   23 April 2022 5:54 PM IST