रॉयल्स की टक्कर में राजस्थान ने मारी बाजी, बेंगलुरु को दी 29 रन से मात
- RCB - 115/10 (19.3 ओवर)
- RR - 144/8 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई,मनुज भारद्वाज। पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग की अर्धशतकीय पारी और अपने गेंदबाजों द्वारा की गई कसी हुई गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रन से मात दी। राजस्थान के लिए रवि सेन ने चार वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। रियान पराग ने मैच में चार कैच भी लपके।
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुरुआती ओवरों में ही राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने झकझोर के रख दिया, जहां उन्होंने लगातार दो गेंदों पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (23 रन) और ग्लेंन मैक्सवेल (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
उन्होंने डु प्लेसिस को कवर्स पर बटलर वहीं मैक्सवेल को स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया। इससे पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 9 रन के निजी स्कोर पर उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा दिया। रजत पाटीदार को आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए।
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने बैंगलोर के दो बल्लेबाजों का शिकार किया, पहले उन्होंने रजत पाटीदार (16 रन) को क्लीन बोल्ड किया और फिर सुयश प्रभुदेसाई (2 रन) को रियान पराग के हाथों कैच कराया।
लेकिन मैच में टर्निंग पॉइंट तब आया जब टीम ने दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के विकेट गंवा दिए। अभी तक मुश्किल परिस्थितियों से टीम को रेस्क्यू करने वाले दिनेश कार्तिक (6 रन) गलतफहमी के चलते रन-आउट हो गए वहीं बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शाहबाज (17 रन) अश्विन की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा गए।
रियान पराग ने जड़ा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स का टूर्नामेंट में यह अभी तक सबसे खराब प्रदर्शन है। टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा सका, जिस कारण टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक ही पहुंच पाई। हालांकि, रियान पराग ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए 31 गेंदों पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 56 रन की सराहनीय पारी खेली।
इससे पहले राजस्थान की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने पॉवरप्ले में मात्र 33 रन के स्कोर पर ही अपने तीन शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। टीम को बड़ा झटका जोश हेजलवुड ने दिया, जिन्होंने खतरनाक जोस बटलर को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। बटलर ने इस पारी में मात्र 8 रन बनाए। इससे पहले मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल (7 रन) और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने 9 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए।
मुश्किल समय पर बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वनिन्दु हसरंगा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में वह क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 21 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाए।
इसके बाद सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिमरोन हेटमायर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर वनिन्दु हसरंगा ने उन्हें सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया।
आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, वनिन्दु हसरंगा,जोश हेजलवुड ने दो-दो वहीं हर्षल पटेल ने एक विकेट चटकाया।
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
Created On :   26 April 2022 5:35 PM IST