माही है तो मुमकिन है, आखरी गेंद पर चौका जड़कर दिलाई चेन्नई सुपर किंग्स को जीत

IPL 2022 MI vs CSK Live Updates
माही है तो मुमकिन है, आखरी गेंद पर चौका जड़कर दिलाई चेन्नई सुपर किंग्स को जीत
IPL 2022 MI vs CSK माही है तो मुमकिन है, आखरी गेंद पर चौका जड़कर दिलाई चेन्नई सुपर किंग्स को जीत
हाईलाइट
  • CSK - 156/20 (20 ओवर)
  • MI - 155/7 (20 ओवर)

डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। माही मार रहा है - आखरी 4 गेंदों पर 16 रन की आवश्यकता थी और सामने थे महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने पहले छक्का, फिर चौका, फिर दो रन और आखरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई को जीत दिला दी। धोनी ने 13 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन की मैच जीताऊ पारी खेली। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस ने भी अंतिम ओवरों में चेन्नई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली जहां उन्होंने 14 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए। 

इस हार के साथ मुंबई टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। 

इससे पहले 156 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की शुरुआत भी खराब रही और डेनियल सैम्स ने पहली ही गेंद ऋतुराज गायकवाड़ (0) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराकर झटका दिया। सैम्स यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपने अगले ओवर में मिचेल सेंटनेर (11 रन) को बाउंसर पर जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। 

16 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू की अनुभवी जोड़ी ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को जयदेव उनादकट ने उथप्पा को डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच कराकर तोड़ा। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली।

लेकिन डेनियल सैम्स चेन्नई के बैटिंग लाइन-अप पर भारी पड़े पहले स्पैल में तहलका मचाने के बाद उन्होंने अपने दूसरे स्पैल में दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले। उन्होंने पहले शिवम दुबे (13 रन), जिनका विकेट के पीछे ईशान किशन ने शानदार कैच लपका और उसके बाद इन्फॉर्म सेट बल्लेबाज अंबाती रायडू को कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रायडू ने 35 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। सैम्स ने अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 

रविंद्र जडेजा को मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर रिले मेरेडिथ ने लॉन्ग-ऑफ पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। 

मुकेश चौधरी के कहर के बाद तिलक वर्मा का काउंटर अटैक

दोनों टीमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में पहली पारी के दौरान दो युवाओं का जलवा रहा, पहले चेन्नई सुपर किंग्स के मुकेश चौधरी मुंबई इंडियंस के शीर्ष-क्रम पर कहर बनकर टूटे वहीं मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने अंडर-प्रेशर अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तिलक वर्मा ने 43 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्को की मदद से 51 रन बनाए। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंम्बई को मुकेश ने एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को मिचेल सेंटनेर के हाथों कैच कराया और फिर पांचवी गेंद पर ईशान किशन को क्लीन बोल्ड किया। दोनों खाता भी नहीं खोल पाए। 

उसके बाद अपने अगले ही ओवर में उन्होंने इन्फॉर्म डेवाल्ड ब्रेविस (4 रन) को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराया। 

इसके बाद इन्फॉर्म सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और खराब शुरुआत से उबारने की कोशिश करते हुए तेजी से रन बटोरना जारी रखा लेकिन टीम को रफ्तार प्रदान करने के चक्कर में वह मिचेल सेंटनेर की गेंद पर मुकेश चौधरी को कैच थमा बैठे। उन्होंने 21 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए।

47 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही मुंबई को दो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन ने संभाला और पांचवे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर एक सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी। ऋतिक को उथप्पा के हाथों कैच कराकर, डीजे ब्रावो ने इस साझेदारी को तोड़ा। ऋतिक ने अंडर-प्रेशर 25 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली। 

इसके बाद क्रीज पर कीरोन पोलार्ड, जिनसे मुंबई और फैंस को ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया और मात्र 14 रन के निजी स्कोर पर वह महीश तीक्ष्णा के गेंद पर शिवम दुबे को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। 

अंत में जयदेव उनादकट ने 9 गेंदों पर नाबाद 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

टीमें:

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

Created On :   21 April 2022 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story