IPL 2025: पिछले मैच में होमग्राउंड पर हार का बदला लेने DC के घर में उतरेगी RCB, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 46वें मैच में आमने-सामने होगी DC और RCB
- दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अक्षर पटेल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम करने वाला है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल पर दोनों टीमों की स्थिती काफी मजबूत है। दिल्ली कैपिटल्स ने खेले गए 8 मैचों में से 6 मौकों पर जीत हासिल की है। इसी के साथ उनके खाते में 12 अंक है और टीम अंक तालिका के दूसरे स्थान पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खेले गए 9 मैचों में से 6 में जीत हासिल हुई है। और आरसीबी 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। अब दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ अपनी स्थिती और मजबूत करना चाहेगी जिसकी मदद से वह आसानी से प्लेऑफ में प्रवेश कर सके।
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक खेले गए दो मैचों में साफ पता चला है कि यहां की पिच ने स्पिनरों की खूब मदद की है।हालांकि, बल्लेबाज पॉरप्ले के दौरान स्ट्रोकप्ले का भी आनंद लेंगे लेकिन बीच के ओवरो में स्पिन के खतरे को कम करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने की आवश्यकता होगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड आंकड़ों में आरसीबी का पलड़ा डीसी पर भारी है। टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच खेले गए 32 मैचों में से आरसीबी ने 19 मौकों पर जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने केवल 12 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स
अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
Created On :   27 April 2025 5:36 PM IST