मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार 8वीं हार, पोलार्ड की धीमी पारी बनी हार का कारण, केएल राहुल ने ठोका शतक
- LSG - 168/6 (20 ओवर)
- MI - 132/8 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले अपने कप्तान के शतक और दूसरी पारी में गेंदबाजों द्वारा की गई कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को 36 रन से धूल चटा दी। इस हार के साथ मुंबई अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है।
मुंबई के लिए हार का कारण बनी कीरोन पोलार्ड की धीमी पारी, जिन्होंने 20 गेंदों पर मात्र 19 रन की पारी खेली।
इससे पहले 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी कर सधी हुई शुरुआत दी लेकिन ईशान का विकेट गिरते ही टीम ने मात्र 18 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। पहले डेवाल्ड ब्रेविस (3 रन) को मोहसिन खान, फिर शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को क्रुणाल पंड्या और इसके बाद सूर्यकुमार यादव (7 रन) को आयुष बदोनी ने अपना शिकार बनाया।
रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए।
67 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से तिलक वर्मा ने संभाला और पांचवे विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड के साथ मिलकर 57 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन बढ़ते आवश्यक रन-रेट को देखते हुए वर्मा ने गेयर बदलने की कोशिश की और इसी चक्कर में वह जेसन होल्डर की गेंद पर डीप में मौजूद रवि बिश्नोई को कैच थमा बैठे। उन्होंने 27 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए क्रुणाल पंड्या ने तीन वहीं मोहसीन खान, दुष्मंता चमीरा, आयुष बदोनी और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया।
दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए ईशान किशन
अभी तक ईशान किशन की फॉर्म एक चिंता का विषय बनी हुई थी लेकिन लखनऊ के खिलाफ शायद उनकी किस्मत भी आड़े आ गई। रवि बिश्नोई की गेंद किशन के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के जूते पर लगकर उछल गई और स्लिप में खड़े जेसन होल्डर ने एक आसान-सा कैच लपका। किशन ने 20 गेंदों पर 8 रन की बहुत धीमी पारी खेली।
केएल राहुल पड़े मुंबई इंडियंस पर भारी, जड़ा सीजन का दूसरा शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर मुंबई के सामने 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। केएल राहुल ने 62 गेंदों पर 4 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 103 रन की नायाब पारी खेली। राहुल का मौजूदा टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ ये दूसरा शतक है।
इससे पहले लखनऊ की शुरुआत बेहद धीमी रही और टीम पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 32 रन ही बना सकी। मुंबई को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने क्विंटन डी कॉक (10 रन) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर दिलाई।
इसके बाद क्रीज पर आए मनीष पांडेय ने अपने कप्तान केएल राहुल का अच्छा साथ दिया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी निभाई लेकिन इस दौरान पांडेय लय में नजर नहीं आए और 22 गेंदों पर 22 रन की धीमी पारी खेलकर पोलार्ड की गेंद पर रिले मेरेडिथ को कैच थमा बैठे।
पांडेय के आउट होते ही टीम ने मात्र 6 गेंदों के अंदर ही दो बल्लेबाजों को विकेट गवाए जहां, मार्कस स्टोइनिस (0) को डेनियल सैम्स वहीं क्रुणाल पंड्या (1 रन) को कीरोन पोलार्ड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
टीम को पांचवा झटका इन्फॉर्म दीपक हुड्डा के रूप में लगा, जिन्हें 10 रन के निजी स्कोर पर रिले मेरेडिथ ने डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच कराया।
टीमें :
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (WK), केएल राहुल (C), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह
Created On :   24 April 2022 5:18 PM IST