कोलकाता पर भारी पड़े खलील अहमद और कुलदीप यादव, दिल्ली ने दर्ज की बड़ी जीत
- DC- 215/5 (20 ओवर)
- KKR- 171/10 (19.4 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों के धाकड़ प्रदर्शन के बाद, गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हरा दिया।
पारी के 16वें ओवर में कुलदीप यादव ने तीन विकेट निकालकर मैच अपनी टीम के पक्ष में डाल दिया। उन्होंने पहले पिछले मैच के हीरो पैट कमिंस (4 रन), फिर सुनील नारायण (4 रन) और उसके बाद उमेश यादव (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इससे पहले 216 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट पॉवरप्ले में ही गवां दिए। टीम को दोनो झटके खलील अहमद ने दिए, जिन्होंने वेंकटेश अय्यर (18 रन) को अक्षर पटेल तो वहीं अजिंक्य रहाणे (8 रन) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने मोर्चा संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा। इस पार्टनरशिप को ललित यादव ने नितीश राणा को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराकर तोड़ा। उन्होंने 20 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।
राणा के विकेट के बाद, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कुलदीप यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 33 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की कप्तानी पारी खेली। खलील अहमद ने सैम बिल्लिंग्स को 15 रन के निजी स्कोर पर ललित यादव के हाथों कैच कराया।
पहले ओवर में ही हाई-वोल्टेज ड्रामा
KKR की पारी का पहला ही ओवर बड़ा रोचक रहा, मुस्ताफिज़ुर की पहली दो गेंदों पर अजिंक्य रहाणे के खिलाफ दिल्ली ने LBW की अपील की और दोनों ही बार अंपायर ने आउट दिया, रहाणे ने रिव्यू लिया तो पता चला वह नॉट-आउट है, लेकिन तीसरी गेंद पर रहाणे के बल्ले को छूकर गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों तक पहुंची, लेकिन ये ऐज इतनी महीन थी कि किसी को पता ही नहीं चला और किसी ने कोई अपील भी नहीं की।
डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की अर्धशतकीय पारियों के दम दिल्ली ने बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 93 रन की साझेदारी कर तूफानी शुरुआत दी। वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी शॉ को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों पर दो छक्कों और 7 चौकों की मदद से 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋषभ पंत ने इस रफ्तार को जारी रखा और 14 गेंदों पर दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें आंद्रे रसेल ने उमेश यादव के हाथों कैच कराया।
लेकिन सुनील नारायण ने दिल्ली को बैक-टू-बैक झटके देकर अपनी टीम की वापसी कराई, उन्होंने पहले ललित यादव (1 रन) और फिर रोवमैन पॉवेल (8 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अंतिम ओवरों में उमेश यादव ने दिल्ली को बड़ा झटका देते हुए डेविड वार्नर को पवेलियन भेजा। वार्नर ने 45 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 रन की नायाब पारी खेली।
लेकिन वार्नर के विकेट के बावजूद दिल्ली के रनगति पर ब्रेक नहीं लगी और अंतिम ओवरों में शार्दुल ठाकुर (22 रन, 14 गेंद) और अक्षर पटेल (29 रन, 11 गेंद) ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), सैम बिलिंग्स (w), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता अभी भी 5 मैचों में से 3 में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है जबकि दिल्ली 4 में से 2 जीत के साथ 6वें स्थान पर पहुंच गई है।
Created On :   10 April 2022 9:28 AM GMT