किलर-मिलर और करामाती खान ने चेन्नई के मुंह से छीनी जीत
- CSK - 169/5 (20 ओवर)
- GT - 170/7 (19.5 ओवर)
डिजिटल डेस्क, पुणे, मनुज भारद्वाज। पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने डेविड मिलर और कप्तान राशिद खान की तूफानी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से मात दी। कठिन परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए मिलर ने 51 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 94 रन की नाबाद मैच जीताऊ पारी खेली। वहीं राशिद खान ने अंतिम ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मात्र 21 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रन कूट डाले।
इससे पहले 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटन्स के शीर्ष-क्रम पर महीश तीक्ष्णा कहर बनकर टूटे और उन्होंने विजय शंकर (0) और अभिनव मनोहर (12 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में चेन्नई को सफलता दिलाई जिन्होंने इन्फॉर्म शुभमन गिल (0) को रोबिन उथप्पा के हाथों कैच कराया। सिलसिलेवार विकेट पतन में रिद्धिमान साहा (11 रन) को कप्तान रविंद्र जडेजा ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया।
48 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही गुजरात टाइटन्स को डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने संभाला और पांचवे विकेट के लिए 28 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी की। ब्रावो ने तेवतिया (6 रन) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।
खराब शुरुआत के बाद ऋतुराज और रायडू ने चेन्नई को संभाला
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात टाइटन्स के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 73 रन की नायाब पारी खेली ।
इससे पहले चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने दो अहम बल्लेबाजों के विकेट पॉवरप्ले में ही गवां दिए। चेन्नई को पहला झटका मोहम्मद शमी ने रोबिन उथप्पा (3 रन) को LBW आउट कर वहीं दूसरा झटका अल्जारी जोसेफ ने मोईन अली (1 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू ने नए सिर्फ टीम को संभाला बल्की एक बड़े स्कोर की नींव रखी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। अल्जारी जोसेफ ने अंबाती रायडू को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। रायडू ने 31 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।
अंतिम ओवरों में कप्तान जडेजा ने 12 गेंदों पर नाबाद 22 वहीं शिवम दुबे ने 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (C), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
Created On :   17 April 2022 6:05 PM IST