हर्षल की हैट्रिक, 54 रन से जीता रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
- रॉयल चैलेंजर बैंगलोर VS मुंबई इंडियंस
डिजिटल डेस्क,दुबई। आईपीएल के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से मात दी 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की पूरी टीम महज 111 रन रन पर ही ऑलआउट हो गई। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से 56 रन बनाने के बाद दो विकेट भी अपने नाम किए। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली की 51 और मैक्सवेल की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 165 रन बनाए थे।
WHAT. A. MOMENT for @HarshalPatel23 #VIVOIPL #RCBvMI pic.twitter.com/tQZLzoZmj6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
बुमराह आउट, चहल ने किया क्लीन बोल्ड।
हर्षल ने रचा इतिहास, लगाई हैट्रिक,17 ओवर के बाद MI-111/8
हर्षल ने हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट कर लगाई आईपीएल इतिहास की 20वीं हैट्रिक।
हैट्रिक पर हर्षल, हार्दिक के बाद पोलार्ड भी आउट, MI-106/7
हार्दिक पंड्या आउट, हर्षल की गेंद पर कोहली ने पकड़ा कैच, MI-106/6
हार्दिक ने 6 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाए।
मुंबई को जीत के लिए चाहिए 24 गेंद पर 61 रन, 16 ओवर के बाद MI-105/5
सूर्यकुमार यादव आउट, मुंबई की आधी टीम पवेलियन में, 15 ओवर के बाद MI-99/5
सूर्यकुमार यादव ने सिराज की गेंद पर चहल को कैच थमाया। यादव ने 9 गेंदों पर 8 रन।
क्रुणाल आउट, मैक्सवेल को मैच में दूसरा विकेट,14 ओवर के बाद MI-97/4
बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैक्सवेल का गेंद के साथ भी कमाल जारी। क्रुणाल को क्लीन बोल्ड कर लिया दूसरा विकेट। क्रुणाल ने 11 गेंद पर 5 रन बनाए।
13 ओवर के बाद MI-93/3
बैंगलोर की मैच में वापसी, 12 ओवर के बाद MI-86/3
किशन आउट, चहल ने मुंबई को दिया तीसरा झटका, 11 ओवर के बाद MI-82/3
किशन ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। उन्हें चहल ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया।
रोहित आउट, मैक्सवेल ने मुंबई को दिया दूसरा झटका, MI-79/2(10 ओवर)
मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को बॉउंड्री लाइन पर पडिकल के हाथों कैच कराया। रोहित ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 43 रन बनाए।
चहल के ओवर से आए 6 रन, 9 ओवर के बाद MI-75/1
रोहित ने मैक्सवेल को जड़ा छक्का, 8 ओवर के बाद MI-69/1
डी कॉक आउट, चहल ने बैंगलोर को दिलाया ब्रेक थ्रू, 7 ओवर के बाद MI-57/1
डी कॉक ने चहल की गेंद पर बॉउंड्री पर मैक्सवेल को कैच थमाया। डी कॉक ने 23 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए।
डी कॉक आउट, चहल ने बैंगलोर को दिलाया ब्रेक थ्रू, 7 ओवर के बाद MI-57/1
पॉवरप्ले पूरी तरह से मुंबई के नाम, 6 ओवर के बाद MI-56/0
क्रिश्चियन के ओवर से आए 15 रन, 5 ओवर के बाद MI-51/0
रोहित और डी कॉक की अच्छी बल्लेबाजी, 4 ओवर के बाद MI-36/0
रोहित ने खोली बाजुंए, जैमिनसन को जड़े 3 चौके, 3 ओवर के बाद MI-27/0
डी कॉक के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 2 ओवर के बाद MI-10/0
पहले ओवर से आए 5 रन, 1 ओवर के बाद MI-5/0
चेस शुरू, रोहित और डी कॉक क्रीज पर, जैमिनसन के हाथों में गेंद
मुंबई के सामने 166 रन का लक्ष्य, RCB-165/6/(20 ओवर)
शाहबाज आउट, ट्रेंट बोल्ट ने किया बोल्ड, RCB-162/6
बुमराह ने मैक्सवेल के बाद डीविलियर्स को भी किया आउट , 19 ओवर के बाद RCB-162/5
हैट्रिक पर बुमराह, मैक्सवेल के बाद डीविलियर्स भी आउट,RCB-161/5
मैक्सवेल आउट,RCB-161/4
मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर पूरा किया अर्धशतक, 18 ओवर के बाद RCB-156/3
डीविलियर्स ने बुमराह को जड़ा छक्का और एक चौका, 17 ओवर के बाद RCB-139/3
कोहली आउट, मिलन ने दिया बैंगलोर को बहुत बड़ा झटका, 16 ओवर के बाद RCB-126/3
कोहली ने मिलन की शॉर्ट बॉल पर अनुकूल रॉय को कैच थमाया, कोहली ने 42 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए।
कोहली ने पूरा किया अर्धशतक, 15 ओवर के बाद RCB-119/2
मैक्सवेल ने दिखाए आक्रमक तेवर, राहुल चाहर को जड़ा छक्का, 14 ओवर के बाद RCB-117/2
बैंगलोर ने छुआ 100 रन का आकड़ा, 13 ओवर के बाद RCB-109/2
मैक्सवेल के बल्ले से निकला छक्का, 12 ओवर के बाद RCB-97/2
राहुल चाहर के ओवर से आए मात्र 3 रन, 11 ओवर के बाद RCB-85/2
मैक्सवेल-कोहली क्रीज पर, आधी पारी के बाद RCB-82/2(10 ओवर)
भरत आउट, राहुल चाहर ने दिया बैंगलोर को दूसरा झटका, 9 ओवर के बाद RCB-75/2
भरत ने 24 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
क्रुणाल के ओवर से आए 5 रन, 8 ओवर के बाद RCB-63/1
भरत ने जड़ा छक्का, 7 ओवर के बाद RCB-58/1
कोहली और भरत क्रीज पर, पॉवरप्ले के बाद RCB-48/1 (6 ओवर)
कोहली आक्रमक अंदाज में, 5 ओवर के बाद RCB-44/1
बैंगलोर बुमराह पर भरी, कूटे 16 रन, 4 ओवर के बाद RCB-31/1
कोहली ने पूरे की 10,000 टी-20 रन
भरत के बल्ले से निकला चौका, 3 ओवर के बाद RCB-15/1
देवदत्त पडिकल आउट, बुमराह को पहली सफलता, 2 ओवर के बाद RCB-10/1
देवदत्त पडिकल खाता भी नहीं खोल पाए।
कोहली ने जड़ा छक्का, 1 ओवर के बाद RCB-7/0
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
आमने-सामने होंगे भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान, कुछ देर में टॉस
कुछ देर में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर वर्तमान उपकप्तान और भावी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। दूसरे फेज में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पिछले खेले गए दो मुकाबलो में दोनों ही टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं।
Created On :   26 Sept 2021 5:33 PM IST