कोलकाता के तूफान में उड़ा मुंबई, 4.5 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से जीता मैच
- इस जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है
- मुंबई इंडियंस का स्कोर था 155/6
- राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 74 तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। आईपीएल 2021 के फेज 2 में कोलकाता ने क्या बा-कमाल वापसी की है। दोनों ही मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह से दबदबा बनाकर रखा। बैंगलोर को 9 विकेट से मात देने के बाद यहां मुंबई को भी 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.5 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इस जीत के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी जिन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। राहुल त्रिपाठी ने 42 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 74 तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए मात्र 40 गेंदों पर 88 रनों की तूफानी साझेदारी निभाई और कोलकाता की इस बड़ी जीत की नींव रखी। इनके अलावा शुभमन गिल ने 13 और कप्तान मॉर्गन ने 7 रन बनाए। नीतीश राणा 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह एकमात्र सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने ही कोलकाता के तीनों बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा।
Another all-round performance
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
Another incredible win for @KKRiders as they beat #MumbaiIndians by 7 wickets
Scorecard https://t.co/SVn8iKC4Hl#VIVOIPL #MIvKKR pic.twitter.com/kEgrkLi4KH
इससे पहले टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान मॉर्गन ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 155 रन पर ही रोक दिया। मुंबई की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 42 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। डी कॉक ने कप्तान रोहित शर्मा (33 रन, 30 बॉल, 4 चौके) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 78 रन जोड़े लेकिन रोहित के आउट होते ही मुंबई ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और अंत में 20-30 रन काम रह गए। इसके अलावा कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चयनित सूर्यकुमार यादव (5 रन) और ईशान किशन (14 रन) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अंत में पोलार्ड ने कुछ आक्रमक तेवर जरूर दिखाए पर वह आखरी ओवर में रन आउट हो गए। पोलार्ड ने 21 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने मात्र 12 रन का योगदान दिया। पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले सौरभ तिवारी 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। एडम मिलने ने एक रन बनाया। कोलकाता की ओर से प्रसिद्ध और फर्ग्यूसन ने दो तो वही नारायण ने एक विकेट लिया। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस को रिप्लेस कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है।
Here"s how the #VIVOIPL Points Table looks after Match 34 #MIvKKR pic.twitter.com/pM3jh5pme6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
मैं सीपीएल और द हंड्रेड में काफी क्रिकेट खेलकर आया हूं। यह बेहतर है। मुझे इस नियमित कार्यक्रम में ढलने में थोड़ा समय लगा है और मैंने इसमें बहुत काम किया है। रोहित को क्रिकेट के किसी भी रूप में आउट करना अच्छा है; वह मुंबई के लिए अहम बल्लेबाज हैं। वरुण वह है जो खेल के बारे में जानना पसंद करता है और वह जानना चाहता है कि क्या होगा। वह एक अच्छा छात्र है और उसे अभी बहुत आगे जाना है। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पिच चिपचिपी थी। यह सपाट था लेकिन पिछले साल की तरह सपाट नहीं था। मेरी बल्लेबाजी इस बात पर निर्भर करती है कि मेरी टीम को क्या चाहिए, अगर वे शीर्ष पर या अंत में जाना चाहते हैं, तो मैं करूंगा।-सुनील नारायण, प्लेयर ऑफ द मैच
For his impressive performance with the ball, @KKRiders" Sunil Narine won the Man of the Match award. #VIVOIPL #MIvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
Scorecard https://t.co/SVn8iKC4Hl pic.twitter.com/wAfiTZxHy6
वैसे तो बहुत समय हो गया है। चूंकि बाज (मैकुलम) ने पिछले साल पदभार संभाला है, इसलिए हमने पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेला है, उसी तरह से हमारे कोच हमें खेलते देखने चाहते हैं। इस तरह से खेलना हमारी प्रतिभा के अनुकूल है। मुंबई इंडियंस की इतनी मजबूत टीम को 155 तक रोकना और उसका पीछा करना हमें आत्मविश्वास देता है। वेंकटेश अय्यर को हमारी एकादश में शामिल करना बहुत सारे प्रतिभाशाली लोगों के साथ मुश्किल रहा है, और जिस तरह से उन्होंने अपने रन बनाए हैं, वह शानदार है। अभ्यास खेलों में भी वह इसी तरह खेलते रहे हैं। सुनील और चक्रवर्ती दो दमदार गेंदबाज हैं। सुनील केकेआर की जीत के अभिन्न अंग रहे हैं जब उन्होंने ऐसा किया है। वरुण युवा है। इस चरण के पहले दो गेम हमारे खेलने के लिए आदर्श रहे हैं। हमारे पास पॉइंट टेबल में जाने का एक ही रास्ता है। - इयोन मॉर्गन, विजेता कप्तान
हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे भुनाने में असफल रहे। मुझे लगा कि यह एक अच्छी पिच है, हमें मिली शुरुआत का फायदा उठाने में हम नाकाम रहे और हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की। मैं इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहता, चीजें हो जाती हैं और आपको आगे बढ़ना होगा। अच्छी शुरुआत के बाद हमें छोटी-छोटी साझेदारियों की जरुरत थी लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे, नए बल्लेबाजों के लिए गेंद को हिट करना आसान नहीं होता। कुछ ऐसा ही पिछले मैच में भी हुआ था और हम इसपर अवश्य ध्यान देंगे। यह हमेशा आपके के दिमाग में रहता हैं कि आप खड़े हैं, हम अभी भी तालिका के बीच में हैं, इसलिए हमें वापस आना होगा और लड़ना होगा और उम्मीद है कि कुछ जीत हासिल होगी।- रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स -159/3
मुंबई इंडियंस-155/6
नतीजा- 7 विकेट से जीता कोलकाता नाइट राइडर्स
प्लेयर ऑफ द मैच - सुनील नारायण
15 ओवर के बाद KKR-155 /3
मॉर्गन आउट,बुमराह ने झटका तीसरा विकेट, KKR- 147/3
मॉर्गन को बुमराह ने शार्ट बॉल पर ट्रेंट बोल्ट के हाथो कैच कराया। मॉर्गन ने 8 गेंदों पर एक छक्का लगाकर 7 रन बनाए।
14 ओवर के बाद KKR-147/2
जीत से मात्र 11 रन दूर कोलकाता, 13 ओवर के बाद KKR-145/2
वेंकटेश अय्यर आउट, पर कोलकाता मजबूत स्तिथि में, 12 ओवर के बाद KKR-128/2
वेंकटेश अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। अय्यर ने मात्र 30 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौंके की मदद से ताबड़तोड़ 53 रनों की पारी खेली। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया।
राहुल त्रिपाठी ने छक्के के साथ पूरा किया अपना अर्धशतक, KKR-123/1
मात्र 25वीं गेंद पर वेंकटेश ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 11 ओवर के बाद KKR-117/1
कोलकाता के 100 रन मात्र 10वें ओवर में पूरे, 10 ओवर के बाद KKR 111/1
दोनों छोरों (त्रिपाठी-अय्यर) से आक्रमण जारी, 9 ओवर के बाद KKR 97/1
मैच में वापसी के लिए मुंबई को विकेट की तलाश, 8 ओवर के बाद KKR 85/1
वेंकटेश अय्यर का आक्रमक अंदाज जारी, 7 ओवर के बाद KKR 74/1
पॉवरप्ले पूरी तरह से कोलकाता के नाम, KKR ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 63 रन (6 ओवर)
कोलकाता ने पांचवे ओवर में छुआ 50 का आकड़ा, 5 ओवर के बाद KKR-51/1
4 ओवर के बाद KKR-48/1
शुभमन गिल आउट, बुमराह ने कोलकाता को दिया पहला झटका, 3 ओवर के बाद KKR-40/1
आक्रमक अंदाज में दिख रहे गिल की पारी का अंत बुमराह ने उन्हे क्लीन बोल्ड कर किया। गिल ने 9 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 13 रन बनाए।
वेंकटेश का आक्रमक अंदाज जारी, एडम मिलने को जड़े 2 चौंके और 1 छक्का, 2 ओवर के बाद KKR-30/0
कोलकाता ने जहां छोड़ा वही से की शुरुआत, पहले ओवर में बोल्ट को जड़े दो छक्के, 1 ओवर के बाद KKR-15/0
कोलकाता की पारी शुरू, शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर, ट्रेंट बोल्ट के हाथो में गेंद
जीत के लिए कोलकाता को बनाने होंगे 156 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुआ मुंबई इंडियंस ने 155/6 का स्कोर खड़ा किया है। केकेआर को जीत के लिए 120 गेंदों पर 7.8 के रन रेट से 156 रन बनाने होंगे। मुंबई की शुरुआत शानदार रही, रोहित शर्मा (33) और डी कॉक (55) ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। उसके बाद सूर्यकुमार यादव (5) और ईशान किशन (14) कुछ खास नहीं कर सके। निचले क्रम में पोलार्ड ने 21 तो वही क्रुणाल ने 12 रन बनाए। आखरी ओवर में आए सौरभ तिवारी ने 5 और एडम मिलने ने 1 रन बनाया।
कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध और फर्ग्यूसन ने दो तो वही नारायण ने एक विकेट लिया।
पोलार्ड के बाद क्रुणाल पांड्या भी आउट, MI-149/6
क्रुणाल पंड्या को फर्ग्यूसन ने बाउंड्री पर वेंकटेश अय्यर के हाथो कैच कराया। क्रुणाल ने 9 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए।
पोलार्ड रन आउट, MI-149/5
पोलार्ड ने 15 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
आखरी 6 गेंद बाकी, 19 ओवर के बाद MI-149/4
18वें ओवर से आए 18 रन, 18 ओवर के बाद MI-139/4
ईशान किशन आउट, मुंबई को लगा चौथा झटका, 17 ओवर के बाद MI-121/4
लॉकी फर्ग्यूसन ने मुंबई को चौथा झटका दिया। फर्ग्यूसन ने ईशान को रसेल के हाथों कैच करा पवेलियन वापस भेजा। किशन ने 13 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए।
आखरी 24 गेंदों में पहुंची मुंबई की पारी, पोलार्ड और ईशान किशन क्रीज पर, 16 ओवर के बाद MI-119/3
डी कॉक आउट, मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, प्रसिद्ध को मैच में दूसरी सफलता, 15 ओवर के बाद MI-106/3
शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डी कॉक को आखिरकार प्रसिद्ध कृष्णा ने धीमी गेंद पर सुनील नारायण के हाथों कैच कराया। डी कॉक ने 42 गेंदों पर 4 चौंके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए।
डी कॉक ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 14 ओवर के बाद MI-101/2
सूर्यकुमार यादव भी आउट, प्रसिद्ध कृष्णा ने मुंबई को दिया दूसरा झटका, 13 ओवर के बाद MI-93/2
प्रसिद्ध कृष्णा ने सूर्यकुमार यादव को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 10 बना सके।
सुनील नारायण का भी कोटा समाप्त, दिए मात्र 20 रन और लिया रोहित का महत्वपूर्ण विकेट, 12 ओवर के बाद MI-89/1
वरुण की काफी किफायती गेंदबाजी, अपने 4 ओवर्स में दिए मात्र 22 रन, 11 ओवर के बाद MI-86/1
रोहित आउट , सुनील नारायण ने दिलाया पहला ब्रेक-थ्रू, MI- 80/1 (10 ओवर)
सुनील नरेन ने रोहित को बॉउंड्री पर शुभमन गिल के हाथो कराया कैच। रोहित ने 30 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए।
सुनील नारायण ने रोहित को 9वीं बार आउट किया
डी कॉक ने रसेल का किया शानदार स्वागत, जड़े लगातार दो चौंके, 9 ओवर के बाद MI- 77/0
पिछले 2 ओवर्स में स्पीनर्स ने लगाया मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक, आए मात्र 7 रन, 8 ओवर के बाद MI 63/0
7वें ओवर से आए मात्र 4 रन, 7 ओवर के बाद MI-60/0
पॉवरप्ले पूरी तरह से मुंबई के नाम, बिना विकेट खोए बोर्ड पर लगाए 56 रन (6 ओवर)
डी कॉक ने अपनाया आक्रमक अवतार पिछले दो ओवर में जड़े 3 छक्के, फिलहाल रोहित और डी कॉक दोनों ही 27 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे है।
पांचवे ओवर में देखने को मिला पेस अटैक, 5 ओवर के बाद MI-40/0
रोहित ने खोले हाथ, वरुण को जड़े लगातार 2 चौंके, 4 ओवर के बाद MI-29/0
पॉवरप्ले के शुरूआती तीन ओवर स्पिनरर्स से, नारायण के ओवर से आए 11 रन, 3 ओवर के बाद MI-20/0
रोहित ने केकेआर के खिलाफ पूरे किए 1000 रन
एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने
वरुण का काफी किफायती ओवर, आए मात्र 4 रन, 2 ओवर के बाद MI-9/0
नीतीश राणा ने पहले ओवर में दिए मात्र 5 रन दिए, 1 ओवर के बाद मुंबई-5/0
मैच शुरू, रोहित और डी कॉक क्रीज पर, नीतीश राणा के हाथों में गेंद
केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने नीतीश राणा को पहला ओवर देकर सबको चौंका दिया। रोहित ने पहली गेंद पर उन्हें चौके जड़ दिया। लेकिन नीतीश राणा ने पहला ओवर अच्छा डाला और मात्र 5 रन दिए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मॉर्गन का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला, रोहित खेल रहे है आज का मैच
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयॉन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण , लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
रोहित के खेलने की उम्मीद, कुछ देर में टॉस के लिए मैदान पर होंगे दोनों टीमों के कप्तान
पिछले मैच में मुंबई को साफ-साफ रोहित की कमी खलते हुए देखा गया था। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी केकेआर के खिलाफ काफी शानदार है। कोलकाता के खिलाफ रोहित शर्मा अभी तक 982 रन बना चुके हैं। रोहित ने केकेआर के खिलाफ चार बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है। रोहित अगर इस मैच में खेलते हैं और 18 या इससे ज्यादा रन बनाते हैं, तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Created On :   23 Sept 2021 6:47 PM IST