राजस्थान की रॉयल जीत, 2.3 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से जीता मैच

IPL 2021 CSK VS RR Live Updates
राजस्थान की रॉयल जीत, 2.3 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से जीता मैच
IPL 2021 CSK VS RR राजस्थान की रॉयल जीत, 2.3 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से जीता मैच

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। आईपीएल का शानदार शनिवार भारतीय युवा बल्लेबाजों के नाम रहा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में तीन भारतीय युवा बल्लेबाजों ने धाकड़ प्रदर्शन किया। चेन्नई की तरफ से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने पहली पारी में लाजवाब शतक जमाया। उन्होंने मात्र 60 गेंदों पर 5 छक्के और 9 चौके जड़कर 101 रन ठोके। लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर था असली पिक्चर तो तब शुरू हुई जब राजस्थान 190 रनों का पीछा करने उतरी। राजस्थान के बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से आक्रमक रवैया अपनाया और धोनी के गेंदबाजी अटैक को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया। युवा यशस्वी जायसवाल ने मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला। यशस्वी ने (50 रन, 21 गेंद, 3 छक्के, 6 चौके ) एविन लुइस (27 रन, 12 गेंद, 2 छक्के, 2 चौके ) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र 32 गेंदों में 77 रन जोड़कर अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई, इन्ही की बदौलत बड़ा स्कोर होते हुए भी राजस्थान ने  शुरआती 6 ओवरों में ही मैच पर पकड़ बना ली थी। रहा-सहा काम शिवम दुबे ने पूरा कर दिया। इस चरण में अपना पहला मैच खेल रहे दुबे ने 42 गेंदों पर चार छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। संजू सैमसन (28 रन, 24गेंद, 4 चौके ) ने शिवम दुबे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 89 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। चेन्नई की तरफ से शार्दुल ने दो तो वही केएम आसीफ ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने चार विकेट के नुक्सान पर 189 रन बनाए। ऋतुराज के अलावा जडेजा ने ताबड़तोड़ 32 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं मोईन और फाफ डू प्लेसिस ने क्रमशः 21 और 25 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने तीन तो वहीं चेतन साकरिया ने एक विकेट चटकाया। 

जीत के करीब पहुंची राजस्थान, 18 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 4 रन , RR-186/3

सैमसन आउट, राजस्थान को तीसरा झटका, 16 ओवर के बाद RR-170/3

सैमसन को शार्दुल ठाकुर ने ऋतुराज के हाथों कैच कराया। संजू सैमसन ने 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। 

आखरी 30 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 25 रन,  RR-165/2 (15 ओवर)

शिवम दुबे ने पूरा किया अर्धशतक (50 रन, 31 गेंद)  14 ओवर के बाद  RR-160/2

सैमसन और दुबे ने हेजलवुड को जड़े दो चौके, 13 ओवर के बाद  RR-153/2

राजस्थान ने निकाला चेन्नई के गेंदबाजों का दम, 12 ओवर के बाद  RR-141/2

आसिफ के ओवर से 8 रन, 11 ओवर के बाद  RR-127/2

मैच में आखरी 10 ओवर बाकी,राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों पर 71 रन,  RR-119/2(10 ओवर)

शिवम ने जडेजा को जड़ा छक्का, राजस्थान ने पूरे किए 100 रन, 9 ओवर के बाद  RR-104/2

सैमसन ने मोईन को जड़ा चौका,  8 ओवर के बाद  RR-95/2

जायसवाल आउट, केएम आसिफ ने अपनी पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट, 7 ओवर के बाद  RR-89/2

आक्रमक यशस्वी जायसवाल ने को केएम आसिफ ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराया। जायसवाल ने मात्र 21 गेंदों पर तीन छक्के और 6 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 50 रन बनाए। 

पॉवरप्ले समाप्त, राजस्थान ने एकमात्र लुइस का विकेट खोकर ठोके 81 रन, RR-81/1(6 ओवर)

लुइस आउट, शार्दुल ने दिलाया ब्रेक-थ्रू, RR-77/1

लुइस ने 12 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उन्हें शार्दुल ने हेजलवुड के हाथो कैच कराया। 

यशस्वी जायसवाल ने 19वीं गेंद पर ठोका अर्धशतक, 5 ओवर के बाद RR-75/0

राजस्थान ने चौथे ओवर में पूरे किए 50 रन, 4 ओवर के बाद RR-53/0

190 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की ताबड़तोड़ शुरुआत,  3  ओवर के बाद RR-41/0

जायसवाल को मिला जीवनदान, रायडू से छूटा कैच,  2 ओवर के बाद RR-24/0

जायसवाल के बल्ले से निकला सैम करन की गेंद पर पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद RR-8/0

चेस शुरू, क्रीज पर एविन लुइस और यशस्वी जायसवाल, सैम करन के हाथों में गेंद

राजस्थान के सामने 190 रन का लक्ष्य, ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शतक, CSK-189/4

चेन्नई की पारी में आखरी 6 गेंद बाकी, 19 ओवर के बाद CSK-167/4

शतक के करीब ऋतुराज गायकवाड़ (93 रन, 57 गेंद), 18 ओवर के बाद CSK-155/4

रायडू आउट, साकरिया ने दिया चेन्नई को चौथा झटका, 17 ओवर के बाद CSK-141/4

Image

          Pic-Credit-twitter/ipl

अंबाती रायडू को मात्र दो रन के निजी स्कोर पर चेतन साकरिया ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। 

आक्रमक अंदाज में गायकवाड़, आकाश को जड़े दो छक्के और एक चौका, 16 ओवर के बाद CSK-133/3

मोईन अली आउट, तेवतिया ने दिया चेन्नई को तीसरा झटका, 15 ओवर के बाद CSK-116/3

Image

         Pic-Credit-twitter/ipl

शुरूआती दो गेंदों पर छक्के पड़ने के बावजूद भी तेवतिया का हौसला नहीं डिगा और उन्होंने मोईन अली को संजू सैमसन के हाथों स्टंप-आउट कराया। मोईन ने 17 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाए।  मैच में तेवतिया का ये तीसरा विकेट हैं। 

ऋतुराज ने पूरा किया अपना अर्धशतक (50रन, 43 गेंद), 14 ओवर के बाद CSK-100/2

Image

             Pic-Credit-twitter/ipl

मोईन ने जड़ा मयंक मार्कंडे को एक छक्का और एक चौका, कूटे 14 रन, 13 ओवर के बाद  CSK-97/2

ऋतुराज ने तेवतिया को जड़ा चौका, 12 ओवर के बाद  CSK-83/2

ऋतुराज की शानदार बल्लेबाजी जारी, मार्कंडे को जड़ा चौका, 11 ओवर के बाद  CSK-71/2

चेन्नई की आधी पारी समाप्त, डू प्लेसिस और रैना का विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर लगाए 63 रन,  CSK-63/2(10 ओवर)

रैना आउट, राहुल ने चेन्नई को दिया एक और झटका, 9 ओवर के बाद CSK-59/2

Image

          Pic-Credit-twitter/ipl

सुरेश रैना को राहुल तेवतिया ने मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर शिवम दुबे के हाथों कैच कराया।  

मयंक के ओवर से सिर्फ 4 रन, 8 ओवर के बाद CSK-52/1

डू प्लेसिस आउट, राहुल तेवतिया ने टीम को दिलाया ब्रेक-थ्रू,7 ओवर के बाद CSK-48/1

Image

          Pic-Credit-twitter/ipl

क्रीज से बाहर निकलकर खेलने के चक्कर में डू प्लेसिस राहुल तेवतिया की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों पर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। 

पॉवरप्ले समाप्त, डू प्लेसिस के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का, CSK-44/0 (6 ओवर)

गायकवाड़ ने साकरिया को जड़े दो चौके,5 ओवर के बाद CSK-34/0

मुस्ताफिजुर के ओवर से 5 रन, 4 ओवर के बाद CSK-25/0

3 ओवर के बाद CSK-20/0

साकरिया के ओवर से मात्र दो रन, 2 ओवर के बाद CSK-12/0

ऋतुराज ने आकाश को जड़ा चौका, 1 ओवर के बाद CSK-10/0 

मैच शुरू, क्रीज पर ऋतुराज और डू प्लेसिस, आकाश सिंह के हाथों में गेंद  

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), शिवम दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

हम इस विकेट पर पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहेंगे। पिछले मैच से  हमारे पास जो अनुभव है, उसके अनुसार पीछा करना आसान है। पिछले दो-तीन साल से हमेशा ऐसा ही रहा है। आपको चरित्र, फ्रेंचाइजी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत है। मैं चाहूंगा कि हर कोई बेहतरीन प्रदर्शन करे। हमने चार बदलाव किए हैं।-संजू सैमसन,आरआर कप्तान 

हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, क्योंकि यहां विकेट वही रहेगा। हम एक टीम हैं जो ज्यादा बदलाव नहीं करती हैं। सैम ब्रावो की जगह टीम में हैं   और आसिफ दीपक की जगह खेलेंगे। हम एक के बाद एक मैच खेल रहे हैं, इसलिए खिलाड़ियों को तरोताजा रखना जरूरी है। उन्हें आराम देना बेहतर है। मौसम अभी से बेहतर होता रहेगा और विश्व कप के दौरान यह एकदम सही मौसम होगा।-एमएस धोनी, सीएसके कप्तान 

चेन्नई के किंग्स के सामने होंगे राजस्थान के रजवाड़े, कुछ देर में टॉस

अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बचाने के लिए राजस्थान को हरहाल में चेन्नई के खिलाफ जीतना होगा। अगर इस मैच को राजस्थान हार जाती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो सकती हैं। उधर चेन्नई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, यदि चेन्नई मैच जीतती है तो वह ये टॉप-2 स्पॉट सुनिश्चित कर लेगी। 

Created On :   2 Oct 2021 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story