रोमांचक मुकाबले में आखरी गेंद पर जीता चेन्नई सुपर किंग्स
- चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स
डिजिटल डेस्क,अबु धाबी। आईपीएल के 14वें सीजन के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए । केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 45 और नीतीश राणा ने नाबाद 37 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
WHAT. A. MATCH!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
Absolute scenes in Abu Dhabi as @ChennaiIPL win the last-ball thriller against the spirited @KKRiders. #VIVOIPL #CSKvKKR
Scorecard https://t.co/l5Nq3WwQt1 pic.twitter.com/Q53ym5uxtI
कोलकाता से मिले 172 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट खोकर मैच की आखरी गेंद पर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसी ने 45, रितुराज गायकवाड़ ने 40, मोईन अली ने 32 और रवींद्र जडेजा ने 22 रन की पारी खेली। केकेआर के लिए सुनील नारायण ने तीन तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फ़र्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक लिया। इस जीत के बाद चेन्नई फिर से टॉप पर पहुंच गई है। चेन्नई के अब 10 मैचों से 16 अंक हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 मैचों से 16 ही अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट (NRR) के चलते चेन्नई फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है।
जडेजा आउट, आखरी बॉल तक पंहुचा मैच
सैम करन आउट, CSK-168/7
जडेजा की शानदार बल्लेबाजी प्रसिद्ध को जड़े 2 छक्के और 2 चौके, आखरी 6 गेंद में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 4 रन , CSK-168/6 (19 ओवर)
धोनी आउट, वरुण ने फसाया मैच, 18 ओवर के बाद CSK-146/6
धोनी मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर वरुण की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
रैना रन-आउट, चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी, CSK-142/5
रैना ने 1 चौका लगाकर 7 गेंदों पर 11 रन बनाए।
मोईन आउट, फर्गुसन दिया चेन्नई को चौथा झटका, 17 ओवर के बाद CSK-141/4
मोईन ने फर्गुसन की गेंद पर बॉउंड्री लाइन पर वेंकटेश अय्यर को कैच थमाया। मोईन ने 28 गेंदों पर 1 छक्का और 2 चौके लगाकर 32 रन बनाए।
16वें से मात्र 5 रन, 16 ओवर के बाद CSK-132/3
आखरी 30 गेंद बाकी, चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 45 रन, CSK-127/3(15 ओवर)
रायडू आउट, नारायण ने किया क्लीन बोल्ड, CSK-119/3
रायडू ने 9 गेंदों पर 1 चौका लगाकर बनाए 10 रन।
वरुण के ओवर से मात्र 3 रन, 14 ओवर के बाद CSK-115/2
रायडू और मोईन क्रीज पर, 13 ओवर के बाद CSK-112/2
डु प्लेसिस आउट, प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया चेन्नई को दूसरा झटका,12 ओवर के बाद CSK-106/2
शानदार बल्लेबाजी कर रहे फाफ डु प्लेसिस प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर फर्गुसन को कैच थमा बैठे।डु प्लेसिस ने 30 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाए।
चेन्नई के 100 रन पूरे,मोईन ने दिखाए आक्रमक तेवर, 11 ओवर के बाद CSK-101/1
चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों पर 83 रन, आधी पारी के बाद CSK-89/1(10 ओवर)
ऋतुराज आउट, रसल ने दिलाया कोलकाता को ब्रेक-थ्रू, 9 ओवर के बाद CSK-78/1
बढ़िया अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज रसल को छक्का जड़ने के बाद लीडिंग एज पर मॉर्गन को कैच थमा बैठे। ऋतुराज ने 28 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 40 रन बनाए।
विकेट को तरसे कोलकाता के गेंदबाज, 8 ओवर के बाद CSK-68/0
ऋतुराज की शानदार फॉर्म जारी, नारायण को जड़ा छक्का, 7 ओवर के बाद CSK-63/0
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शानदार शुरुआत, पॉवरप्ले समाप्त, CSK-52/0(6 ओवर)
ऋतुराज ने भी खोले हाथ, नारायण को जड़ा एक छक्का और एक चौका, 5 ओवर के बाद CSK-42/0
फॉफ की शानदार बल्लेबाजी, वरुण को जड़े 2 चौके, 4 ओवर के बाद CSK-28/0
फॉफ डु प्लेसिस ने खोले हाथ, प्रसिद्ध को जड़े दो चौके, 3 ओवर के बाद CSK-18/0
2 ओवर के बाद CSK-9/0
ऋतुराज के बल्ले से आया पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद CSK-5/0
चेस शुरू, क्रीज पर ऋतुराज और डु प्लेसिस, प्रसिद्ध कृष्णा के हाथो में गेंद
चेन्नई के सामने 172 रन का लक्ष्य, KKR-171/6(20 ओवर)
19 ओवर के बाद KKR-158/5
18 ओवर के बाद KKR-139/5
रसल आउट, शार्दुल ने किया क्लीन बोल्ड, 17 ओवर के बाद KKR-127/5
दीपक चाहर के ओवर से मात्र 3 रन,16 ओवर के बाद KKR-121/4
आखरी 30 गेंदों में पहुंची केकेआर की पारी, 15 ओवर के बाद KKR-118/4
14 ओवर के बाद KKR-104/4
13 ओवर के बाद KKR-93/4
12 ओवर के बाद KKR-89/3
11 ओवर के बाद KKR-84/3
आधी पारी के बाद कोलकाता 78 रन पर 3 विकेट, KKR 78/3(10 ओवर)9 ओवर के बाद KKR-70/2
8 ओवर के बाद KKR-64/2
7 ओवर के बाद KKR-55/2
6 ओवर के बाद KKR-50/2
5 ओवर के बाद KKR-50/1
4 ओवर के बाद KKR-40/1
3 ओवर के बाद KKR-26/1
2 ओवर के बाद KKR-19/1
1 ओवर के बाद KKR-10/1
केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
Created On :   26 Sept 2021 4:22 PM IST