कोरोना की फिर एंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी पॉजिटिव
- संपर्क में आए 6 अन्य सदस्यों को आइसोलेशन में भेजा गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2021 को लेकर पहले की देर हो चुकी है। लंबे अंतराल के बाद यूएई में इसकी शुरुआत हुई, लेकिन इसी बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ गई है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उसके संपर्क में आए 6 अन्य सदस्यों को आइसोलेशन में भेजा गया है।
NEWS - Sunrisers Hyderabad player tests positive; six close contacts isolated.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
More details here - https://t.co/sZnEBj13Vn #VIVOIPL
आपको बता दें कि, आईपीएल इस साल अप्रैल में भारत में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस टूर्नामेंट को मई में ही रोक दिया गया। इसके बाद आईपीएल को एक बार फिर से इस महीने की 19 तारीख को यूएई में शुरू किया गया।
ये सदस्य हुए क्वारंटाइन
टी नटराजन के कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई और खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फीजियो श्याम सुंदर, डॉक्टर अंजना वन्नन, मैनेजर तुषार खेडकर, नेट गेंदबाज पीए गणेशन शामिल हैं।
Created On :   22 Sept 2021 3:51 PM IST