चोटिल वाशिंगटन की जगह आरसीबी से जुड़े आकाश दीप
![IPL 2021: Akashdeep joins RCB in place of injured Washington IPL 2021: Akashdeep joins RCB in place of injured Washington](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/08/791534_730X365.jpg)
- अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2021 के शेष सीजन से बाहर रहेंगे और उनकी जगह टीम ने बंगाल के क्रिकेटर आकाश दीप को लिया है।
वाशिंगटन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी एकादश के विरूद्ध खेले गए अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी। उन्हें तुरंत एक्स रे के लिए ले जाया गया था जिसमें फ्रेक्चर आया था।
आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे। बंगाल राज्य के क्रिकेटर आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है।
आकाश दीप ने मार्च 2019 में टी 20 डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक 21 विकेट लिए हैं। आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत करेगा।
आईएएनएस
Created On :   30 Aug 2021 1:30 PM IST