IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान
- IPL का 25वां मैच आज राजस्थान और चेन्नई के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 25वां मैच आज राजस्थान रॉयलस (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहले मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से हराया था। लीग में चेन्नई का यह 7वां और राजस्थान का 6वां मैच होगा। चेन्नई ने अब तक हुए 6 मैचों में से 5 जीते हैं और एक में उसे हार मिली है। दूसरी ओर राजस्थान ने अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है, बाकी चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात की जाए, तो चेन्नई 10 अंकों के साथ टॉप पर है। राजस्थान 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है। अब राजस्थान अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज कर लीग में वापसी करना चाहेगी। वहीं चेन्नई अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
IPL में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान और चेन्नई के बीच अब तक 20 मैच हुए हैं। जिसमें से चेन्नई ने 13 मैच जीते हैं। राजस्थान 7 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है। राजस्थान के घरेलू मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 6 बार हुआ है। जिसमें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान ने 4 मैच जीते हैं। जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को सिर्फ 2 मैच में जीत हासिल हुई है। चेन्नई के खिलाफ इस मैदान पर राजस्थान ने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयलस (RR) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन, डेविड विली।
Created On :   11 April 2019 11:55 AM IST