चोटिल बुमराह ने दमदार वापसी करने का किया वादा

Injured Jasprit Bumrah vows to make a strong comeback
चोटिल बुमराह ने दमदार वापसी करने का किया वादा
चोटिल बुमराह ने दमदार वापसी करने का किया वादा
हाईलाइट
  • बुमराह चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर
  • बुमराह ने ट्वीट कर लिखा
  • चोट खेल का महत्वपूर्ण हिस्सा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वादा किया कि, वह मैदान पर दमदार वापसी करेंगे। बुमराह ने ट्वीट कर लिखा, "चोट खेल का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेरे ठीक होने की कामना करने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मेरा सिर ऊंचा है और मेरा लक्ष्य मैदान पर दमदार वापसी करना है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया था कि, बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्च र है और इसी कारण वह साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी इस चोट का पता रोजमर्रा की जांच में चला। वह एनसीए में अपनी चोट पर काम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह के स्थान पर उमेश यादव को टीम में जगह दी है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। बुमराह ने अब तक 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज दौर पर 2 मैचों में उन्होंने 13 विकेट झटके थे। 

Created On :   25 Sept 2019 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story