INDW vs ENGW: हरलीन ने लपका शानदार कैच, लोगों ने की सराहना
- हरलीन ने लपका शानदार कैच
- लोगों ने की सराहना
नॉर्थम्पटन, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाउंड्री पर शानदार कैच लपका जिसकी पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, प्रसिद्ध कॉरपोरेटर आनंद महिद्रा और केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सराहना की।
A fantastic piece of fielding
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2021
We finish our innings on 177/7
Scorecard Videos: https://t.co/oG3JwmemFp#ENGvIND pic.twitter.com/62hFjTsULJ
भारत को बारिश से बाधित इस मुकाबले में हालांकि डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हरलीन ने बाउंड्री पर हवा में कैच लपका लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री के अंदर जाने लगीं लेकिन उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और हवा में छलांग लगाकर कैच लपका। उनके इस शानदार कैच की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हुई।
सचिन ने ट्वीट कर कहा, हरलीन ने बेहतरीन कैच लपका। मेरे लिए यह कैच ऑफ द ईयर है।
That was a brilliant catch @imharleenDeol. Definitely the catch of the year for me!pic.twitter.com/pDUcVeOVN8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2021
लक्ष्मण ने कहा, क्रिकेट के मैदान पर हरलीन की ओर से शानदार कैच देखने को मिला। टॉप क्लास कैच।
As good a catch one will ever see on a cricket field, from Harleen Deol. Absolutely top class. https://t.co/CKmB3uZ7OH
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 10, 2021
केंद्रिय मंत्री स्मृति ने ट्वीट किया, भारतीय महिला टीम नए बेंचमार्क सेट कर रही है।
Women in Blue setting new benchmarks.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 10, 2021
More power to @imharleenDeol! pic.twitter.com/HvyL5c1ZON
महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, नहीं, यह संभव नहीं है। ऐसा नहीं हो सकता। लगता है कुछ विशेष इफेक्ट है। क्या, यह सचा है। मेरे ख्याल से रियल वंडर वूमेन यह हैं।
Nope. Not possible. Couldn’t have happened. Must be some special effects trick. What? It was real? Ok, move over Gal Gadot; the real WonderWoman is here... pic.twitter.com/Cr9STZrVnW
— anand mahindra (@anandmahindra) July 10, 2021
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष माधवराव सिंधिया के पूत्र और हाल ही में केंद्रिय मंत्री बने ज्योतिरादित्य ने कहा, यह फील्डिंग का बेस्ट पल में से एक है। वाकई अद्भुत।
This is easily one of the best fielding moments ever! Truly incredible #HarleenDeol !! @BCCIWomen https://t.co/r0fshUxGLr
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 10, 2021
हरलीन के इस कैच की इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी प्रशंसका की। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके कैच का वीडियो शेयर किया।
Created On :   10 July 2021 8:30 PM IST