सिर्फ एक घंटे में ही बिक गए भारत-पाक मैच के टिकट
- वर्ल्डकप के सभी 45 मैच के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। क्रिकेट फैंस के लिए सबसे पसंदीदा मुकाबला, भारत बनाम पाकिस्तान इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में भी होने जा रहा है। इस मैच के लिए फैंस के दिलों में कितनी दीवानगी है, आप इस बात बात का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि 23 अक्टूबर को होने वाले इस मैच की टिकट मात्र एक घंटे के अंदर ही बिक गई।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच के 60 हजार से अधिक टिकट बिक गए हैं।
आपको बता दे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए अभी 60 हजार टिकटों को ही प्री-बुकिंग के लिए रखा गया था। अगर कोरोना की स्थिति में कुछ सुधार आता है तो आने वाले वक्त में बाकी की सीटों को भी ओपन किया जाएगा।
आपसी संबंधो के चलते दोनों देशों के बीच सीरीज फिलहाल बंद है, सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही फैंस इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का लुत्फ ले पाते है। भारत और पाकिस्तान ने आखरी बाईलेटरल सीरीज 2014 में खेली थी।
वर्ल्डकप के सभी 45 मैच के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। भारत और पाकिस्तान मैच के अलावा सबसे ज्यादा बुकिंग फाइनल मुकाबले के लिए हुई हैं।
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)
• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)
• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न)
2021 में पाकिस्तान ने खत्म किया था सूखा
वर्ल्ड कप में वर्षों से चले आ रहे भारत के जीत के सफर को पाकिस्तान ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में रोक दिया था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
आपको बता दें इससे पहले पाकिस्तान वर्ल्ड कप (एकदिवसीय एवं टी-20) में भारत से कभी नहीं जीता था।
Created On :   8 Feb 2022 2:06 PM IST