NZ सीरीज: भारत के वनडे टीम की घोषणा, चोट के चलते धवन बाहर, शॉ को मिला मौका
- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
- युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में शामिल किया गया
- सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण बाहर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे में चोट के कारण युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का नवदीप सैनी को फायदा मिला है। उन्हें भी वनडे टीम में जगह दी गई है। वहीं टी-20 में धवन की जगह संजू सैमसन को शामिल किया गया है। बता दें कि टी-20 टीम का ऐलान पहले ही हो गया था, जबकि वनडे टीम की घोषणा आज की गई।
आस्ट्रेलिया दौरे पर शॉ को लग गई थी चोट
शॉ टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे पर उनको चोट लगी थी जिसके कारण वह बाहर हो गए थे और फिर डोपिंग के कारण भी वह बाहर ही रहे थे। धवन भी चोट से वापसी करते हुए श्रीलंका और आस्ट्रेलिया सीरीज में लौटे थे। बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे में वह फिर चोटिल हो गए थे इसलिए टीम से बाहर हो गए हैं।
सैमसन और शॉ दोनों इस समय न्यूजीलैंड में
सैमसन और शॉ दोनों इस समय न्यूजीलैंड में हैं और इंडिया-ए की टीम से खेल रहे हैं। शॉ ने इंडिया-ए से खेलते हुए न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक भी जमाया था।भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
टीम :
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर।
वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, केदार जाधव।
Created On :   21 Jan 2020 11:00 PM IST