सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
- श्रीलंका ने भारत में आखिरी बार साल 2016 में भारतीय टीम को टी-20 मैच में मात दी थी
डिजिटल डेस्क, पूणे। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार शाम पूणे के मैदान पर खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम इस मुकाबले को भी जीतकर टी-20 सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं मेहमान टीम श्रीलंका के लिए यह करो या मरो का मुकाबला रहने वाला है क्योंकि इस मुकाबले में हारकर श्रीलंकाई टीम सीरीज गवां देगी।
भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीत पर
पहले मुकाबले में रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम टी-20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ चौथी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। इससे पहले खेली गई पांच द्विपक्षीय सीरीज में से तीन में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जबकि एक बार श्रीलंका को जीत मिली है। वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई।
हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी श्रीलंका
मेहमान टीम श्रीलंका के लिए यह करो या मरो का मुकाबला रहने वाला है। टीम को हर हाल में इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। अगर मेहमान टीम इस मुकाबले में जीत से दूर रह जाती है तो पहली बार भारतीय टीम को भारत में हराने का सपना अधूरा रह जाएगा। वहीं श्रीलंका पिछले ग्यारह मैच से चल रहे हार के सिलसिले को भी तोड़ना चाहेगी। श्रीलंका ने भारत में आखिरी बार साल 2016 में भारतीय टीम को टी-20 मैच में मात दी थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल/अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
श्रीलंका- दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।
Created On :   5 Jan 2023 11:13 AM IST