क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेंगे 'मैन इन ब्लू', वर्ल्ड कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका 

Indian team will enter the field with the intention of clean sweep
क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेंगे 'मैन इन ब्लू', वर्ल्ड कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका 
भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेंगे 'मैन इन ब्लू', वर्ल्ड कप से पहले बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका 
हाईलाइट
  • गेंदबाजी बनी कमजोर कड़ी

डिजिटल डेस्क, इंदौर। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज भारत और साउथ अफ्रीका इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। हालांकि, यह मैच औपचारिक होने वाला क्योंकि भारतीय टीम रोहित की अगुवाई में पहले से ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। इस मैच में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाकर 15 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप के लिए अपनी पुख्ता तैयारी करने का अच्छा मौका है। इस मैच के बाद भारत अब सीधे वर्ल्ड कप के दौरान 23 अक्टूबर 2022 को हाई वोल्टेज मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करते हुए नजर आएगी। 

राहुल और विराट को आराम 

इस सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली को आखिरी मैच में आराम दिया गया है। इस बात से साफ है कि भारतीय टीम आज अपनी बेंच को टेस्ट करने जा रही। इन दोनों की जगह आज बल्लेबाजों के रूप में श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को शामिल किया जा सकता है। शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए कुछ अच्छी पारियां खेली थी। आज के मुकाबले में गेंदबाजी लाइन-अप में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। प्लेइंग-11 में मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। 

गेंदबाजी बनी कमजोर कड़ी 

भारत भले ही टी-20 सीरीज जीत गई हो लेकिन मेगा टूर्नामेंट से पहले ही टीम की कमजोरी सामने आ रही है। बीसीसीआई द्वारा जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर मुहर लगने के बाद से इसने टीम मैनेजमेंट की परेशानियों को और हवा दे दी है। दरअसल, भारतीय टीम को डेथ ओवर्स में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अनुभवी भुवनेश्वर के कुछ खराब 19वें ओवर के बाद अर्शदीप भी अंतिम ओवरों में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।  

ये हो सकती है प्लेइंग - 11 

भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 अक्षर पटेल, 6 दिनेश कार्तिक, 7 शाहबाज अहमद, 8 हर्षल पटेल, 9 दीपक चाहर, 10 आर अश्विन, 11 अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका: 1 टेम्बा बावुमा (कप्तान), 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 रिले रोसौव / रीजा हेंड्रिक्स, 4 एडेन मार्कराम, 5 डेविड मिलर, 6 ट्रिस्टन स्टब्स, 7 वेन पार्नेल, 8 केशव महाराज, 9 कगिसो रबाडा, 10 एनरिक नॉर्टजे, 11 लुंगी एनगिडी

Created On :   4 Oct 2022 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story