घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी भारतीय टीम, आखिरी मैच में लगेगी रिकार्ड्स की झड़ी

Indian team will create history by winning 15th consecutive test series at home, records will be set in the last match
घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी भारतीय टीम, आखिरी मैच में लगेगी रिकार्ड्स की झड़ी
भारत बनाम श्रीलंका घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी भारतीय टीम, आखिरी मैच में लगेगी रिकार्ड्स की झड़ी
हाईलाइट
  • इस मैच में हमारे धुरंधर भी कई व्यक्तिगत उपलब्धियां अपने नाम करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखरी मैच शनिवार से बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट होगा। मोहाली टेस्ट जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। यदि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को भी जीत या ड्रा करा लेती है तो वह लगातार 15वीं घरेलू सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।

2012 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से शुरू हुई ये स्ट्रीक, कोहली की कप्तानी में भी जारी रही, अब देखना होगा रोहित इसे कब तक संभाल पाएंगे। अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आसपास भी कोई टीम नहीं है। इसके अलावा इस मैच में हमारे धुरंधर भी कई व्यक्तिगत उपलब्धियां अपने नाम करेंगे।     

रोहित खेलेंगे अपना 400वां मैच 

बेंगलुरु टेस्ट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। रोहित अभी तक भारत के लिए 230 वनडे, 125 टी-20 और 44 टेस्ट मैच के साथ कुल 399 मैचों में मैदान पर उतरे है। हिटमैन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले 8वें खिलाड़ी होंगे। 

रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (457), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) ये कारनामा कर चुके हैं।

बुमराह करेंगे 300 विकेट पूरे!

भारतीय टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह अपने 300वें विकेट से मात्र 5 विकेट दूर है। उन्होंने अभी तक 155 मैचों में 285 विकेट लिए है। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 300 विकेट लेने वाले जसप्रीत 12वें खिलाड़ी होंगे।

बुमराह से पहले अनिल कुंबले (956), हरभजन सिंह (707), कपिल देव (687), आर अश्विन (648), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551), रवींद्र जडेजा (477), इशांत शर्मा (434), मोहम्मद शमी (378), अजित अगरकर (349) और इरफान पठान (301) इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं।

अन्य उपलब्धिया -

  • पहले मैच में 6 विकट लेकर रिचर्ड हैडली (431) और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आर अश्विन अगर दूसरे मैच में अगर चार विकेट अपने नाम करते है तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बन जाएंगे। वह इस मामले में साउथ अफ्रीकन दिग्गज डेल स्टेन (439) को पीछे छोड़ देंगे। 
  • पिछले ढाई साल से शतक का इंतजार कर रहे, विराट कोहली अगर इस मैच में शतक जमा देते है तो वह 71 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग सर्वाधिक शतकों के मामले दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। 

Created On :   11 March 2022 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story