टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कीवियों से भिड़ेगी भारतीय टीम 

Indian team will clash with New Zealand after T20 World Cup
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कीवियों से भिड़ेगी भारतीय टीम 
भारत का न्यूजीलैंड दौरा टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कीवियों से भिड़ेगी भारतीय टीम 
हाईलाइट
  • वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम का इस साल बहुत ही टाइट शेड्यूल होने वाला है। लेकिन इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए मनोरंजन की कमी नहीं रहने वाली है। 1 जुलाई से इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है, फिलहाल टीम आयरलैंड में टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्डकप है, और जब इन सब के बीच समय रहेगा तो टीम बाईलेटरल सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। 

ये तो था टी-20 वर्ल्ड कप से पहले का शेड्यूल, अब बात करते है इसके बाद की। बीसीसीआई ने अब भारत का टी-20 वर्ल्ड के बाद का भी शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जहां भारतीय टीम वर्ल्ड कप के तुरंत बाद वाइट बॉल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 

भारत कीवियों की धरती पर राष्ट्रिय टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे का पहला मैच पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा और 30 नवंबर को आखिरी। 

ये है कार्यक्रम- 
 
टी-20 सीरीज 

•    18 नवंबर 2022, पहला टी-20, शुक्रवार (7.30 PM)
•    20 नवंबर 2022, दूसरा टी-20, रविवार (7.30 PM)
•    22 नवंबर 2022, तीसरा टी-20, मंगलवार (7.30 PM)

वन-डे सीरीज 

•    25 नवंबर 2022, पहला वनडे, शुक्रवार (2.30 PM)
•    27 नवंबर 2022, दूसरा वनडे, रविवार (2.30 PM)
•    30 नवंबर 2022, तीसरा वनडे, बुधवार (2.30 PM)

आपको बता दे, टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका ग्रैंड फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। वैसे भी न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के पास ही पड़ता है और यदि टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो उसके पास कीवियों से भिड़ने के लिए पर्याप्त समय होगा। 

Created On :   28 Jun 2022 6:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story